लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा...
सभी तुम पे लुटा बैठे जो होगा देखा जाएगा
तुम बिन ना कोई मेरा है, मेरा तो सब प्रभु तेरा है,
दाता तुम ज्ञान के विधाता हो, भक्ति और शांति के दाता हो,
तुम्हे दिल में बसा बैठे, जो होगा देखा जाएगा
लगन तुमसे.............
मीरा भी प्रेम की दीवानी थी, एक हरि प्रेम की वो प्यासी थी,
सदगुरु महिमा खूब गाती थी, कृष्ण से नैना मिलाती थी,
गुरु में श्रद्धा बढा बैठे, जो होगा देखा जाएगा..
लगन तुमसे...
मेरी दुनिया में तुम आए हो, खुशियां ही खुशियां लाये हो,
प्रीति की रीती सिखाए हो, एक हरि बनके तुम आए हो,
धुनी दर पे रमा बैठे जो होगा देखा जाएगा
लगन तुमसे.....
तेरा सदगुरु नाम सांचाहै, बाकी जगत झूठी माया है,
माया के फंदे से छुड़ाया है, दुर्गुण के पथ से हटाया है,
तुम्हे दिल में सजा बैठे, जो होगा देखा जाएगा
लगन तुमसे....
सत्संग अमृत बरसाया है, जो आया गुरुद्वार वो नहाया है
तन मन को पवित्र बनाया है, जो आया दर पे हर्षाया है
तुम्ही रब हो समझ बैठे, जो होगा देखा जाएगा
लगन तुमसे.........
रातो की नींदे भी छुटी है, आंखे दरस को तडपती है,
पल पल ये नैना भी रोते है, गुरु प्रेम प्याली बरसाते है
तुम्हे हाथ ये थमा बैठे जो होगा देखा जाएगा
No comments:
Post a Comment