राम नाम गायेजा, प्रीत को बढ़ायेजा ।
वो ही काम आयेगा, साथ तेरे जायेगा ।
हरिहरिॐ, हरि हरि ॐ, हरि हरि ॐ, हरि हरि ॐ
प्रीतएक राम की और प्रीत ना कहीं ।
सच्चीप्रीतसे मिले, झांकी मेरे राम की ।
शांतमन से गाए जा, राम को रमाये जा ।
रामसे ही पायेगा, मुक्ति फल पायेगा ।
हरिहरिॐ, हरि हरि ॐ, हरि हरि ॐ, हरि हरि ॐ
ज्ञानदाता सदगुरुहैं, भक्ति दाता सदगुरु हैं ।
शक्तिदातासदगुरुहैं, मुक्ति दाता सदगुरु हैं ।
गुरुप्रीतपाएजा, चरणों को ध्याये जा ।
सेवाऔर सुमिरन कर गुरुद्वार जाए जा ।
हरिहरिॐ, हरि हरि ॐ, हरि हरि ॐ, हरि हरि ॐ
मानअपमानकी चोट ना लगे तुझे ।
आस क्या निराश क्या, झूठी हैं ये मन लगें ।
गुरुगीतगायेगा, चरणों में जायेगा ।
मुक्तिगीतगायेगा, खुद संवर ही जाएगा ।
रामऔर गुरुवर में भेद जानता रहे ।
शीघ्रगिरतेजायेगा, मुक्ति उसे ना मिले ।
ज्ञानीऐसेगुरुवरहैं, भोले शिव महेश्वर हैं ।
देखदेखये लगे, बैठे जैसे ईश्वर हैं ।
हरिहरिॐ, हरि हरि ॐ, हरि हरि ॐ, हरि हरि ॐ
प्रेयऔर श्रेय का भेद जान जायेगा ।
प्रेयसे गिरता रहे श्रेय उठता जाएगा ।
गुरुसे ही पायेगा, ज्ञान से पसायेगा ।
वीरतासे चलते-चलते बदता ही बड़ जायेगा ।
हरिहरिॐ, हरि हरि ॐ, हरि हरि ॐ, हरि हरि ॐ
गुरुएक मांझी हैं, सच्चे तेरे साथी हैं ।
सेवापूजाअर्चनसे, मुक्ति तेरी दासी है ।
प्यारसे पुकारे जा, दर्शन को पाए जा ।
गुरुरामतेरेहैं, राम गुरु गाए जायेगा ।
हरिहरिॐ, हरि हरि ॐ, हरि हरि ॐ, हरि हरि ॐ
वो ही काम आयेगा, साथ तेरे जायेगा ।
हरिहरिॐ, हरि हरि ॐ, हरि हरि ॐ, हरि हरि ॐ
प्रीतएक राम की और प्रीत ना कहीं ।
सच्चीप्रीतसे मिले, झांकी मेरे राम की ।
शांतमन से गाए जा, राम को रमाये जा ।
रामसे ही पायेगा, मुक्ति फल पायेगा ।
हरिहरिॐ, हरि हरि ॐ, हरि हरि ॐ, हरि हरि ॐ
ज्ञानदाता सदगुरुहैं, भक्ति दाता सदगुरु हैं ।
शक्तिदातासदगुरुहैं, मुक्ति दाता सदगुरु हैं ।
गुरुप्रीतपाएजा, चरणों को ध्याये जा ।
सेवाऔर सुमिरन कर गुरुद्वार जाए जा ।
हरिहरिॐ, हरि हरि ॐ, हरि हरि ॐ, हरि हरि ॐ
मानअपमानकी चोट ना लगे तुझे ।
आस क्या निराश क्या, झूठी हैं ये मन लगें ।
गुरुगीतगायेगा, चरणों में जायेगा ।
मुक्तिगीतगायेगा, खुद संवर ही जाएगा ।
रामऔर गुरुवर में भेद जानता रहे ।
शीघ्रगिरतेजायेगा, मुक्ति उसे ना मिले ।
ज्ञानीऐसेगुरुवरहैं, भोले शिव महेश्वर हैं ।
देखदेखये लगे, बैठे जैसे ईश्वर हैं ।
हरिहरिॐ, हरि हरि ॐ, हरि हरि ॐ, हरि हरि ॐ
प्रेयऔर श्रेय का भेद जान जायेगा ।
प्रेयसे गिरता रहे श्रेय उठता जाएगा ।
गुरुसे ही पायेगा, ज्ञान से पसायेगा ।
वीरतासे चलते-चलते बदता ही बड़ जायेगा ।
हरिहरिॐ, हरि हरि ॐ, हरि हरि ॐ, हरि हरि ॐ
गुरुएक मांझी हैं, सच्चे तेरे साथी हैं ।
सेवापूजाअर्चनसे, मुक्ति तेरी दासी है ।
प्यारसे पुकारे जा, दर्शन को पाए जा ।
गुरुरामतेरेहैं, राम गुरु गाए जायेगा ।
हरिहरिॐ, हरि हरि ॐ, हरि हरि ॐ, हरि हरि ॐ
No comments:
Post a Comment