मन मंदिर में आन समाओ, प्यासी हैं अँखियाँ दरस दिखाओ
मुझकोभक्तिका रंग लगा दो, श्री राम जय राम........सब तजि शरण ग्रही प्रभु तेरी, विनय सुनो अब गुरुवर मेरी ।
कृपा करो हे कृपानिधान, श्री राम जय राम...........तेरे ही सहारे मेरी जीवन नैया, तू ही है खेवैया मेरा पार लगैया ।
निश दिन करू मैं तेरा गुणगान, श्री राम जय राम........विट्ठल-विट्ठल विट्ठाला हरि ॐ विट्ठाला
मुझकोभक्तिका रंग लगा दो, श्री राम जय राम........सब तजि शरण ग्रही प्रभु तेरी, विनय सुनो अब गुरुवर मेरी ।
कृपा करो हे कृपानिधान, श्री राम जय राम...........तेरे ही सहारे मेरी जीवन नैया, तू ही है खेवैया मेरा पार लगैया ।
निश दिन करू मैं तेरा गुणगान, श्री राम जय राम........विट्ठल-विट्ठल विट्ठाला हरि ॐ विट्ठाला
No comments:
Post a Comment