पीछे मुडके क्या देखे है, आगे बढ़ता चल ।
सफलता तेरे चरण चूमेगी, आज नहीं तो कल ॥
तू मीरा जैसी भक्ति कर, तू किसी भी दुःख से कभी ना डर ।
तो जनम-जनम के फिर ना मर, तरेंगे तुझको बस गुरुवर ।
गुरुभक्ति को तू पा ले, आये ना फिर ये पल, सफलता...........
वीर शिवाजी जैसा बन, तू भक्ति करने वाला बन ।
तू ध्रुव के जैसा आज चमक प्रह्लाद के जैसा प्यारा बन ।
बीती बातों को क्या सोचे, आगे बढ़ता चल, सफलता ............
तू शक्ति अपनी जान ले तू, तू खुद को ही पहचान ले ।
कहना तू गुरु का मान ले, ऊँचा उठने की ठान ले ।
तेरे भीतर ही छुपा है, ईश प्राप्ति का बल, सफलता.............
तू प्रीति अपनी बढाता जा, तू आनंद शांति पाता जा ।
तू गुरु में मन को लगाता जा, जीवन तू अपना सजाता जा ।
गुरु भक्ति को अभी तू पा ले, आये ना फिर ये पल, सफलता..........
तेरे भीतर अमर खज़ाना है, बस परदे को ही हटाना है ।
बुद्धि शक्ति को बढ़ाना है, बस ईश्वर को ही पाना है ।
करनी जैसी भी तू करेगा, पायेगा उसका फल, सफलता...........
गुरु प्रेम में डुबकी लगाये जा, गुरु मंत्र को कवच बनाये जा ।
तू ज्ञान का अमृत पाए जा, गुरुवर के गुण ही गाये जा ।
जन्मों से तू भटक रहा है, अब तो ज़रा संभल, सफलता............
सफलता तेरे चरण चूमेगी, आज नहीं तो कल ॥
तू मीरा जैसी भक्ति कर, तू किसी भी दुःख से कभी ना डर ।
तो जनम-जनम के फिर ना मर, तरेंगे तुझको बस गुरुवर ।
गुरुभक्ति को तू पा ले, आये ना फिर ये पल, सफलता...........
वीर शिवाजी जैसा बन, तू भक्ति करने वाला बन ।
तू ध्रुव के जैसा आज चमक प्रह्लाद के जैसा प्यारा बन ।
बीती बातों को क्या सोचे, आगे बढ़ता चल, सफलता ............
तू शक्ति अपनी जान ले तू, तू खुद को ही पहचान ले ।
कहना तू गुरु का मान ले, ऊँचा उठने की ठान ले ।
तेरे भीतर ही छुपा है, ईश प्राप्ति का बल, सफलता.............
तू प्रीति अपनी बढाता जा, तू आनंद शांति पाता जा ।
तू गुरु में मन को लगाता जा, जीवन तू अपना सजाता जा ।
गुरु भक्ति को अभी तू पा ले, आये ना फिर ये पल, सफलता..........
तेरे भीतर अमर खज़ाना है, बस परदे को ही हटाना है ।
बुद्धि शक्ति को बढ़ाना है, बस ईश्वर को ही पाना है ।
करनी जैसी भी तू करेगा, पायेगा उसका फल, सफलता...........
गुरु प्रेम में डुबकी लगाये जा, गुरु मंत्र को कवच बनाये जा ।
तू ज्ञान का अमृत पाए जा, गुरुवर के गुण ही गाये जा ।
जन्मों से तू भटक रहा है, अब तो ज़रा संभल, सफलता............
No comments:
Post a Comment