भारत के नौजवानों, भारत को दिव्य बनाना ।
तुम्हे प्यार करे जग सारा, तुम ऐसा बन दिखलाना ॥
केवल इच्छा ना बढ़ाना, संयम जीवन में लाना ।
सादा जीवन तुम जीना, पर ताने रहना सीना ॥
भारत के नौजवानों...........जो लिखा है सद्ग्रंथों में, जो कुछ भी कहा संतो ने ।
उसको जीवन में लाना, वैसा ही बन दिखलाना ॥
भारत के नौजवानों...........सारे जहाँ से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा ।
हम बुलबुले हैं इसके, ये गुलसिता हमारा ।।
तुम पुरुषार्थ तो करना, पर नेक राह पर चलना ।
सज्जन का संग ही करना, दुर्जन से बचके रहना ॥
भारत के नौजवानों...........जीवन अनमोल मिला है, तुम मौके को मत खोना ।
यदि भटक जाए इस जग में, जन्मों तक पड़ेगा रोना ॥
भारत के नौजवानों........
तुम्हे प्यार करे जग सारा, तुम ऐसा बन दिखलाना ॥
केवल इच्छा ना बढ़ाना, संयम जीवन में लाना ।
सादा जीवन तुम जीना, पर ताने रहना सीना ॥
भारत के नौजवानों...........जो लिखा है सद्ग्रंथों में, जो कुछ भी कहा संतो ने ।
उसको जीवन में लाना, वैसा ही बन दिखलाना ॥
भारत के नौजवानों...........सारे जहाँ से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा ।
हम बुलबुले हैं इसके, ये गुलसिता हमारा ।।
तुम पुरुषार्थ तो करना, पर नेक राह पर चलना ।
सज्जन का संग ही करना, दुर्जन से बचके रहना ॥
भारत के नौजवानों...........जीवन अनमोल मिला है, तुम मौके को मत खोना ।
यदि भटक जाए इस जग में, जन्मों तक पड़ेगा रोना ॥
भारत के नौजवानों........
No comments:
Post a Comment