हम आपके हुए गुरुवर स्वीकार लेना ।
बस आपके हुए गुरुवर स्वीकार लेना ।
नश्वर जग में उलझे हुए हैं, हमको उबार लेना ।
हम आपके हुए.............
जीवन के हर सफ़र में, मैंने भी मात खायी ।
तेरी कृपा ने गुरुवर, बिगड़ी मेरी बनाई ।
गुरूद्वारे में अब हूँ आया, दुर्गुण को मार देना ।
हम आपके हुए.............
जब से है तुमको पाया, मुझसे सच्चा सुकून आया ।
दुःख दर्द सरे भुला, मुझसे तेरा मिला है साया ।
वही करू जो तुम चाहते हो, प्रीती अपार देना ।
हम आपके हुए.............
मतलब की सारी दुनिया, नहीं कोई ना था हमारा ।
मझधार में थी नैया, नहीं दिखता था किनारा ।
अब है तेरा दामन पकड़ा, निशदिन दीदार देना ।
हम आपके हुए.............
भक्ति को पाके तेरी, संवारी है दुनिया मेरी ।
तुमसे ही मैंने पायी, खुशियाँ प्रभु घनेरी ।
तू ही पिता और तू ही माता, जीवन का सार देना ।
हम आपके हुए.............
बस आपके हुए गुरुवर स्वीकार लेना ।
नश्वर जग में उलझे हुए हैं, हमको उबार लेना ।
हम आपके हुए.............
जीवन के हर सफ़र में, मैंने भी मात खायी ।
तेरी कृपा ने गुरुवर, बिगड़ी मेरी बनाई ।
गुरूद्वारे में अब हूँ आया, दुर्गुण को मार देना ।
हम आपके हुए.............
जब से है तुमको पाया, मुझसे सच्चा सुकून आया ।
दुःख दर्द सरे भुला, मुझसे तेरा मिला है साया ।
वही करू जो तुम चाहते हो, प्रीती अपार देना ।
हम आपके हुए.............
मतलब की सारी दुनिया, नहीं कोई ना था हमारा ।
मझधार में थी नैया, नहीं दिखता था किनारा ।
अब है तेरा दामन पकड़ा, निशदिन दीदार देना ।
हम आपके हुए.............
भक्ति को पाके तेरी, संवारी है दुनिया मेरी ।
तुमसे ही मैंने पायी, खुशियाँ प्रभु घनेरी ।
तू ही पिता और तू ही माता, जीवन का सार देना ।
हम आपके हुए.............
No comments:
Post a Comment