सदगुरु भगवान हमें शरणागति देना,
शरणागति देना अनन्य भक्ति देना ।
प्रभुसे हो प्यार हमें ऐसी मति देना,
नाम का सहारा देना चरणों में गुजारा देना ।
वासनाको दूर कर उपासना भरपूर करना,
वासनाको दूर कर उपासना भरपूर करना,
जैसी शांति पाई तुमने ऐसी हमें देना ।
सदगुरुभगवानहमें शरणागति देना,
सदगुरुभगवानहमें शरणागति देना,
प्रभु से हो प्यार हमें ऐसी मति देना ।
हरि हरि ॐ ॐ, हरि हरि ॐ ॐ, हरि हरि ॐ, हरि ॐ,राम राम ॐ ॐ, राम राम ॐ ॐ, राम राम ॐ, राम ॐ
सत्संगमें तेरे जो आता, खाली झोली भर ले जाता ।
मैं भी आया तेरे द्वार गुरूजी बेडा पार कर दो ।
हम सब आये तेरे द्वार, गुरूजी बेडा पार कर दो ।
भाग्यहमाराऐसा जागे, जीवन भर हम कुछ नहीं मांगे ।
भरे रहें भंडार गुरूजी बेडा पार कर दो ।
No comments:
Post a Comment