भक्तों के भगवान को बार-बार वंदना,
बार-बार वंदना हज़ार बार वंदना ।
राधा के श्याम को बार-बार वंदना,
राधा के श्याम को बार-बार वंदना,
सीता के राम को बार-बार वंदना ।
सदगुरुदेव को बार-बार वंदना,
सदगुरुदेव को बार-बार वंदना,
बार-बार वंदना हज़ार बार वंदना ॥
ॐ हरि ॐ, हरि ॐ, हरि ॐ
सदगुरुभगवानहमें शरणागति देना,
ॐ हरि ॐ, हरि ॐ, हरि ॐ
सदगुरुभगवानहमें शरणागति देना,
शरणागति देना अनन्य भक्ति देना ।
ब्रह्मसे हो प्यार हमें ऐसी मति देना ।
ब्रह्मसे हो प्यार हमें ऐसी मति देना ।
नाम का सहारा देना चरणों में गुजरा देना,
वासना को दूर कर उपासना भरपूर करना ।
जैसी शांति पाई तुमने, ऐसी हमें देना,
जैसी शांति पाई तुमने, ऐसी हमें देना,
सदगुरु भगवान हमें शरणागति देना ॥
प्रभुसे हो प्यार, हमें ऐसी मति देना ॥
ॐ हरि ॐ, हरि ॐ, हरि ॐ
गुरुदेव, गुरुदेव, गुरुदेव, गुरुदेव
मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम
चरणोंका प्रेम देना पूजा नित नेम देना,
प्रभुसे हो प्यार, हमें ऐसी मति देना ॥
ॐ हरि ॐ, हरि ॐ, हरि ॐ
गुरुदेव, गुरुदेव, गुरुदेव, गुरुदेव
मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम
चरणोंका प्रेम देना पूजा नित नेम देना,
मन में विश्वास देना दिल में प्रकाश देना ।
तेरे ही चरणों में श्रद्धा बड़ा देना,
तेरे ही चरणों में श्रद्धा बड़ा देना,
सदगुरु भगवान हमें शरण गति देना ॥
ब्रह्मसे हो प्यार हमें ऐसी मति देना ।
जैसे माँ के प्यार बिना बालक अनाथ है,
ब्रह्मसे हो प्यार हमें ऐसी मति देना ।
जैसे माँ के प्यार बिना बालक अनाथ है,
वैसे गुरु ज्ञान बिना जीव भी अनाथ है ।
आत्मापरमात्मा का भेद मिटा देना,
आत्मापरमात्मा का भेद मिटा देना,
सदगुरु भगवान हमें शरण गति देना ॥
ब्रह्मसे हो प्यार हमें ऐसी मति देना ।
चरणोंका ध्यान देना गीता का ज्ञान देना,
ब्रह्मसे हो प्यार हमें ऐसी मति देना ।
चरणोंका ध्यान देना गीता का ज्ञान देना,
वेदों का दान देना भक्ति का दान देना ।
तेरे बिना कौन मेरा अपना बना लेना,
तेरे बिना कौन मेरा अपना बना लेना,
सदगुरु भगवान हमें शरण गति देना ॥
ब्रह्मसे हो प्यार हमें ऐसी मति देना ।
राम बन के तुमने अहिल्या को तारा,
ब्रह्मसे हो प्यार हमें ऐसी मति देना ।
राम बन के तुमने अहिल्या को तारा,
सारथि बन अर्जुन के रथ को संभाला ।
मीरा के ज़हर को अमृत बनाया,
मीरा के ज़हर को अमृत बनाया,
खम्भे से प्रकट हो प्रह्लाद को बचाया ॥
ॐ हरि ॐ, हरि ॐ, हरि ॐ
गुरुदेव, गुरुदेव, गुरुदेव, गुरुदेव
मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम
ॐ हरि ॐ, हरि ॐ, हरि ॐ
गुरुदेव, गुरुदेव, गुरुदेव, गुरुदेव
मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम
No comments:
Post a Comment