मेरे देवता मुझको देना सहारा, कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा ।
ॐ हरि ॐ, हरि ॐ, हरि ॐ, हरि ॐ
बिना तेरे मन में समाये ना कोई, लगन का ये दीपक बुझाये ना कोई ।
तू ही मेरी किश्ती तू ही किनारा, कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा ॥
ॐ हरि ॐ, हरि ॐ, हरि ॐ, हरि ॐ
तेरे रास्ते से हटाती है दुनिया, इशारे से मुझको बुलाती है दुनिया ।
मुझे बचा सकता तुम्हारा इशारा, कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा ।।
ॐ हरि ॐ, हरि ॐ, हरि ॐ, हरि ॐ
तुम्हारा ही गुणगान गाता रहूँ मैं, ह्रदय से तुम्ही को ध्याता रहूँ मैं ।
तुम्हारे सिवा अब लगे कुछ ना प्यारा, कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा ॥
ॐ हरि ॐ, हरि ॐ, हरि ॐ, हरि ॐ
तुम्हें क्या बताऊँ कि तुम मेरे क्या हो, मेरी ज़िन्दगी का तुम्हीं आसरा हो ।
तुम्हीं ने बनाया जीवन हमारा, कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा ॥
ॐ हरि ॐ, हरि ॐ, हरि ॐ, हरि ॐ
ॐ हरि ॐ, हरि ॐ, हरि ॐ, हरि ॐ
बिना तेरे मन में समाये ना कोई, लगन का ये दीपक बुझाये ना कोई ।
तू ही मेरी किश्ती तू ही किनारा, कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा ॥
ॐ हरि ॐ, हरि ॐ, हरि ॐ, हरि ॐ
तेरे रास्ते से हटाती है दुनिया, इशारे से मुझको बुलाती है दुनिया ।
मुझे बचा सकता तुम्हारा इशारा, कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा ।।
ॐ हरि ॐ, हरि ॐ, हरि ॐ, हरि ॐ
तुम्हारा ही गुणगान गाता रहूँ मैं, ह्रदय से तुम्ही को ध्याता रहूँ मैं ।
तुम्हारे सिवा अब लगे कुछ ना प्यारा, कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा ॥
ॐ हरि ॐ, हरि ॐ, हरि ॐ, हरि ॐ
तुम्हें क्या बताऊँ कि तुम मेरे क्या हो, मेरी ज़िन्दगी का तुम्हीं आसरा हो ।
तुम्हीं ने बनाया जीवन हमारा, कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा ॥
ॐ हरि ॐ, हरि ॐ, हरि ॐ, हरि ॐ
No comments:
Post a Comment