तेरे दर पे हो बसेरा, मेरे गुरुदेवा ।
तुम्हारे बिन नहीं रहना, अब दूर ए हुज़ूर ।
तुमसे सदा मैं तुमको ही मांगू ।
तेरी याद में ही सौउं और जागूं ।
आँखों में बस जाओ मेरे गुरुदेवा । तुम्हारे बिन नहीं रहना ............
तुमसे ही से रौशन जीवन हमारा ।
शुक्रिया करें कैसे गुरुवर तुम्हारा ।
मेरे दिल में बस जाओ मेरे गुरुदेवा । तुम्हारे बिन नहीं रहना ............
भोगों से हमको सदा तुम बचाना ।
दुःख हो या सुख हो सदा याद आना ।
तुम हमारी हर ख़ुशी हो मेरे गुरुदेवा । तुम्हारे बिन नहीं रहना ............
करुनानिधान हो तुम सबसे प्यारे ।
हम सबके गुरुवर तुम्हीं हो सहारे ।
सर्वस्व तुम ही हो मेरे गुरुदेवा । तुम्हारे बिन नहीं रहना ............
तुमसे जुदाई सह नहीं सकते ।
बिन तेरे हम रह नहीं सकते ।
ना करना दूर हमको मेरे गुरुदेवा । तुम्हारे बिन नहीं रहना ............
तेरे दर पे हो बसेरा, मेरे गुरुदेवा ।
तुम्हारे बिन नहीं रहना, अब दूर ए हुज़ूर ।
ना तुम बिन चाहिए जन्नत ए हुज़ूर ।
तुम्हारे बिन नहीं रहना, अब दूर ए हुज़ूर ।
तुमसे सदा मैं तुमको ही मांगू ।
तेरी याद में ही सौउं और जागूं ।
आँखों में बस जाओ मेरे गुरुदेवा । तुम्हारे बिन नहीं रहना ............
तुमसे ही से रौशन जीवन हमारा ।
शुक्रिया करें कैसे गुरुवर तुम्हारा ।
मेरे दिल में बस जाओ मेरे गुरुदेवा । तुम्हारे बिन नहीं रहना ............
भोगों से हमको सदा तुम बचाना ।
दुःख हो या सुख हो सदा याद आना ।
तुम हमारी हर ख़ुशी हो मेरे गुरुदेवा । तुम्हारे बिन नहीं रहना ............
करुनानिधान हो तुम सबसे प्यारे ।
हम सबके गुरुवर तुम्हीं हो सहारे ।
सर्वस्व तुम ही हो मेरे गुरुदेवा । तुम्हारे बिन नहीं रहना ............
तुमसे जुदाई सह नहीं सकते ।
बिन तेरे हम रह नहीं सकते ।
ना करना दूर हमको मेरे गुरुदेवा । तुम्हारे बिन नहीं रहना ............
तेरे दर पे हो बसेरा, मेरे गुरुदेवा ।
तुम्हारे बिन नहीं रहना, अब दूर ए हुज़ूर ।
ना तुम बिन चाहिए जन्नत ए हुज़ूर ।
No comments:
Post a Comment