एक तुम्ही आधार गुरुवर ।
भक्ति की ज्योत जगा दे मेरे गुरुवर ।
दुर्गुण दोष भगा दे मेरे गुरुवर ।
मूढ़ता सबकी हरने वाले ।
तुम ही सच्चा सार ॥
एक तुम्ही ..........
पावन निर्मल हैं मेरे गुरुवर ।
ईश की मूरत हैं मेरे गुरुवर ।
सबमें करुणा करने वाले ।
तुम ही हो करतार ॥
एक तुम्ही ..........
सबका हित करते मेरे गुरुवर ।
सबका मंगल करते गुरुवर ।
सबको मार्ग दिखने वाले ।
वंदन बारम्बार ॥
एक तुम्ही ..........
भक्ति की ज्योत जगा दे मेरे गुरुवर ।
दुर्गुण दोष भगा दे मेरे गुरुवर ।
मूढ़ता सबकी हरने वाले ।
तुम ही सच्चा सार ॥
एक तुम्ही ..........
पावन निर्मल हैं मेरे गुरुवर ।
ईश की मूरत हैं मेरे गुरुवर ।
सबमें करुणा करने वाले ।
तुम ही हो करतार ॥
एक तुम्ही ..........
सबका हित करते मेरे गुरुवर ।
सबका मंगल करते गुरुवर ।
सबको मार्ग दिखने वाले ।
वंदन बारम्बार ॥
एक तुम्ही ..........
No comments:
Post a Comment