रामजी के नाम ने तो पत्थरभी तारे । रामजी के नाम ने अहिल्या को तारा ।
रामजी के नाम ने तो शबरीको तारा ।
रामजी के नाम ने विभीषण को तारा ।
तुम भी जपो रामप्रभु तुमकोभी तारे ॥
जो ना जपे रामवो है धरती पे भारी ।
जो ना जपे रामवो है किस्मत के मारे ।
जो ना जपे रामवो है रावण को प्यारे ।
राम जपो, राम जपो, राम जपोप्यारे ॥
रामजी के नाम ने तो शबरीको तारा ।
रामजी के नाम ने विभीषण को तारा ।
तुम भी जपो रामप्रभु तुमकोभी तारे ॥
जो ना जपे रामवो है धरती पे भारी ।
जो ना जपे रामवो है किस्मत के मारे ।
जो ना जपे रामवो है रावण को प्यारे ।
राम जपो, राम जपो, राम जपोप्यारे ॥
No comments:
Post a Comment