सबका मंगल सबका भला हो ..........
सबको पावन नाम दिया है,मन पापों से मुक्त किया है
आशुतोष बन विश भी पिया है,भक्तो का कष्ट हर लिया है
जात पात का भेद मिटाया सबको ज्ञान अमृत है पिलाया
भक्ति का है पुष्प खिलाया,आत्मानंद का रस है दिलाया
सबका मंगल सबका भला हो .......
राग द्वेष की शमा बुझाई,बकती योग की खुशबू फैलाई
ज्ञान की अखंड ज्योत जगाई, सबको है सही राह दिखाई
सबका मंगल ............
दीक्षा देकर धन्य है करते,सब दुखियो के कष्ट है हरते
घट में आनंद रस है भरते,हेर युग में भीं रूप है धरते
सबका मंगल........
संयम सेवा का पाठ पढ़ाते,सद्गुण है जीवन में भरते
मति गति को सूक्ष्म बनाते ,इस्वर ही क भी बापू कहाते
इनसे जग प्रकाशित सारा, हित ही किया है सदा हमारा
कितनो को भाव पार उतारा, गिरतो को दिया है सहारा
सबका मंगल..........
No comments:
Post a Comment