तुमसे ही जीवन ये महका हमारा,
कैसे चुकायेंगे अहसान तुम्हारा ।
तुम पे ही तन मन धन हैं वारें,
तुम पे ही तन मन धन हैं वारें,
तुम पे न्योछावर हैं सुख ये हमारे ।
गुरुदेव साईं ॐ, गुरुदेव साईं ॐ, गुरुदेव साईं ॐ
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
जीवन हमारा बीते भक्ति में तेरी,
गुरुदेव साईं ॐ, गुरुदेव साईं ॐ, गुरुदेव साईं ॐ
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
जीवन हमारा बीते भक्ति में तेरी,
किरपा बनाये रखना प्रार्थना है मेरी ।
हानि-लाभ दुःख-सुख हँस के सहें हम,
हानि-लाभ दुःख-सुख हँस के सहें हम,
अटलता रखे तेरी शरण में रहें हम ।
गुरुदेव साईं ॐ, गुरुदेव साईं ॐ, गुरुदेव साईं ॐ
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
आपका ये रिश्ता ये सबसे अटल है,
गुरुदेव साईं ॐ, गुरुदेव साईं ॐ, गुरुदेव साईं ॐ
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
आपका ये रिश्ता ये सबसे अटल है,
आपका सहारा ही सबसे सफल है ।
आप तो किसी का भी साथ नहीं छोड़ते,
आप तो किसी का भी साथ नहीं छोड़ते,
कभी भी किसी से भी मुंह नहीं मोड़ते ।
गुरुदेव साईं ॐ, गुरुदेव साईं ॐ, गुरुदेव साईं ॐ
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
आपकी चरण रज करती है पावन,
गुरुदेव साईं ॐ, गुरुदेव साईं ॐ, गुरुदेव साईं ॐ
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
आपकी चरण रज करती है पावन,
आपकी ही मूरत ये है मन भावन ।
नैनो में अपना ही नूर अब भर दो,
नैनो में अपना ही नूर अब भर दो,
अज्ञान के अँधेरे दूर अब कर दो ।
गुरुदेव साईं ॐ, गुरुदेव साईं ॐ, गुरुदेव साईं ॐ
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
तुम्हीं आसरा हो तुम्हीं हो सहारा,
गुरुदेव साईं ॐ, गुरुदेव साईं ॐ, गुरुदेव साईं ॐ
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
तुम्हीं आसरा हो तुम्हीं हो सहारा,
तुम्हीं मेरी मंजिल तुम्हीं हो किनारा ।
तुम बिन ना चाहे तुम्हें ही चाहते हैं,
तुम बिन ना चाहे तुम्हें ही चाहते हैं,
झोली फैला कर तुमसे तुम्हें मांगते हैं ।
गुरुदेव साईं ॐ, गुरुदेव साईं ॐ, गुरुदेव साईं ॐ
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
जड़ और चेतन में तू ही है समाया,
गुरुदेव साईं ॐ, गुरुदेव साईं ॐ, गुरुदेव साईं ॐ
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
जड़ और चेतन में तू ही है समाया,
बड़ भागी हैं हम जो मिला तेरा साया ।
दरस से तेरे सरे दुःख दर्द भागें,
दरस से तेरे सरे दुःख दर्द भागें,
आपके ही ज्ञान से सदगुण जागें ।
गुरुदेव साईं ॐ, गुरुदेव साईं ॐ, गुरुदेव साईं ॐ
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
गुरुदेव साईं ॐ, गुरुदेव साईं ॐ, गुरुदेव साईं ॐ
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
No comments:
Post a Comment