होगा आत्मज्ञान, वो दिन कब आएंगे ।
मिटे भरम अज्ञान, वो दिन कब आएंगे ॥
सदगुरु देव कृपा करेंगे, भव बंधन से पार करेंगे ।
बालक अपना जान, वो दिन कब आएंगे ॥
मिटे भरम ...........गुरु कृपा का बन अधिकारी, गाए सदगुरु महिमा प्यारी ।
कर चरणों का ध्यान, वो दिन कब आएंगे ॥
मिटे भरम ...........जब-जब आना पड़े जगत में, बनी रहे रूचि सत-संगत में ।
सुमिरन हो गुरु नाम, वो दिन कब आएंगे ॥
मिटे भरम ...........बार-बार इस जग में आऊं, सतगुरु सेवा कर सुख पाऊं ।
सबके आऊं काम, वो दिन कब आयेंगे ॥
मिटे भरम ...........जब-जब चर्चा हो ईश्वर की, आवे याद मुझे गुरुवर की ।
पल में लग जाए ध्यान, वो दिन कब आयेंगे ॥
मिटे भरम ...........
मिटे भरम अज्ञान, वो दिन कब आएंगे ॥
सदगुरु देव कृपा करेंगे, भव बंधन से पार करेंगे ।
बालक अपना जान, वो दिन कब आएंगे ॥
मिटे भरम ...........गुरु कृपा का बन अधिकारी, गाए सदगुरु महिमा प्यारी ।
कर चरणों का ध्यान, वो दिन कब आएंगे ॥
मिटे भरम ...........जब-जब आना पड़े जगत में, बनी रहे रूचि सत-संगत में ।
सुमिरन हो गुरु नाम, वो दिन कब आएंगे ॥
मिटे भरम ...........बार-बार इस जग में आऊं, सतगुरु सेवा कर सुख पाऊं ।
सबके आऊं काम, वो दिन कब आयेंगे ॥
मिटे भरम ...........जब-जब चर्चा हो ईश्वर की, आवे याद मुझे गुरुवर की ।
पल में लग जाए ध्यान, वो दिन कब आयेंगे ॥
मिटे भरम ...........
No comments:
Post a Comment