श्री मन्नारायण, नारायण, नारायण, नारायण
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
ॐ श्री सदगुरु परमात्मने नमः
बिन सदगुरु के भजन किया तो भव कैसे तर पायेगा ।
देह को सजाया खूब खिलाया ।
पाप कमाया नहीं शरमाया ।
तन तो यहीं जल जायेगा ।
नारायण-नारायण, श्रीमन्नारायण, नारायण, नारायण
बहुत कमाया अंत ना पाया ।
जग को रिझाया समय गंवाया ।
धन तो यहीं रह जायेगा ।
नारायण-नारायण, श्रीमन्नारायण, नारायण, नारायण
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
ॐ श्री सदगुरु परमात्मने नमः
बिन सदगुरु के भजन किया तो भव कैसे तर पायेगा ।
देह को सजाया खूब खिलाया ।
पाप कमाया नहीं शरमाया ।
तन तो यहीं जल जायेगा ।
नारायण-नारायण, श्रीमन्नारायण, नारायण, नारायण
बहुत कमाया अंत ना पाया ।
जग को रिझाया समय गंवाया ।
धन तो यहीं रह जायेगा ।
नारायण-नारायण, श्रीमन्नारायण, नारायण, नारायण
No comments:
Post a Comment