संत का निंदक महाहत्यारा ।
संत का निंदक परमेश्वर मारा ।
निंदक की कभी पूजे ना आस ।
संत का निंदक सदा हो निराश ।
सतनाम वाहेगुरु, सतनाम वाहेगुरु
संत का निंदक महाअहंकारी ।
संत का निंदक सदा हो विकारी ।
संत के निंदक की मति हो मलिन ।
संत का निंदक शोभा से हीन ।
सतनाम वाहेगुरु, सतनाम वाहेगुरु
संत का निंदक अंतर का ठोठा ।
जैसे श्वास बिन मृतक की लोथा ।
संत का निंदक सर्प योनि पावे ।
संत का निंदक अजगर होवे ।
सतनाम वाहेगुरु, सतनाम वाहेगुरु
साधू के संग प्रभु लगे मीठा ।
साधू के संग प्रभु सबमे दीठा ।
साधू के संग में मिटे सब रोग ।
नानक साधू मेटे संजोग ।
सतनाम वाहेगुरु, सतनाम वाहेगुरु
संत का निंदक परमेश्वर मारा ।
निंदक की कभी पूजे ना आस ।
संत का निंदक सदा हो निराश ।
सतनाम वाहेगुरु, सतनाम वाहेगुरु
संत का निंदक महाअहंकारी ।
संत का निंदक सदा हो विकारी ।
संत के निंदक की मति हो मलिन ।
संत का निंदक शोभा से हीन ।
सतनाम वाहेगुरु, सतनाम वाहेगुरु
संत का निंदक अंतर का ठोठा ।
जैसे श्वास बिन मृतक की लोथा ।
संत का निंदक सर्प योनि पावे ।
संत का निंदक अजगर होवे ।
सतनाम वाहेगुरु, सतनाम वाहेगुरु
साधू के संग प्रभु लगे मीठा ।
साधू के संग प्रभु सबमे दीठा ।
साधू के संग में मिटे सब रोग ।
नानक साधू मेटे संजोग ।
सतनाम वाहेगुरु, सतनाम वाहेगुरु
No comments:
Post a Comment