जय हो गुरूजी के ज्ञान की |
जय हो सदगुरु भगवान की ।
सेवा से बढ़के ना साधना है कोई ।
ये पूंजी है भजन और ध्यान की ।
जय हो सदगुरु भगवान की ।
अब तो उठो जगो कब तक है सोना ।
कुछ सोचो अपने कल्याण की ।
जय हो सदगुरु भगवान की ।
अनमोल जीवन है यूँ ही ना खोना ।
इच्छा ना कर झूठी शान की ।
जय हो सदगुरु भगवान की ।
देवों से मांगो ना नश्वर की दौलत ।
सदगुरु से मांगो ना नश्वर की दौलत ।
लो दीक्षा सदगुरु से नाम की ।
जय हो सदगुरु भगवान की ।
भोगों को भोगने से भक्ति ना होगी ।
सूक्ष्म गति कर ले तू प्राण की ।
जय हो सदगुरु भगवान की ।
सदगुरु हमारे जगाने को आये ।
ध्वजा लेके हरि ॐ नाम की ।
जय हो सदगुरु भगवान की ।
हरि ॐ गुंजन से चित को चैतन्य करो ।
माला जपो राम नाम की ।
जय हो सदगुरु भगवान की ।
सेवा से बढ़के ना साधना है कोई ।
ये पूंजी है भजन और ध्यान की ।
जय हो सदगुरु भगवान की ।
अब तो उठो जगो कब तक है सोना ।
कुछ सोचो अपने कल्याण की ।
जय हो सदगुरु भगवान की ।
अनमोल जीवन है यूँ ही ना खोना ।
इच्छा ना कर झूठी शान की ।
जय हो सदगुरु भगवान की ।
देवों से मांगो ना नश्वर की दौलत ।
सदगुरु से मांगो ना नश्वर की दौलत ।
लो दीक्षा सदगुरु से नाम की ।
जय हो सदगुरु भगवान की ।
भोगों को भोगने से भक्ति ना होगी ।
सूक्ष्म गति कर ले तू प्राण की ।
जय हो सदगुरु भगवान की ।
सदगुरु हमारे जगाने को आये ।
ध्वजा लेके हरि ॐ नाम की ।
जय हो सदगुरु भगवान की ।
हरि ॐ गुंजन से चित को चैतन्य करो ।
माला जपो राम नाम की ।
जय हो सदगुरु भगवान की ।
No comments:
Post a Comment