तेरा ही आसरा है, तेरा ही आसरा है ।
गुरु हे दयालु तेरा ही आसरा है ।
किसमें मेरा भला है, ये भी ना जानता हूँ ।
तेरी ख़ुशी को अपना, जीवन मैं मानता हूँ ॥
तेरा ही आसरा है ..........
सम्भावना बहुत है, ये मन तो देगा धोखा ।
मैं डूबने लगूं तो, तुम बाहं थाम लेना ॥
तेरा ही आसरा है ..........
भोगों से मैं थका हूँ, वैराग्य मुझको देना ।
तेरा प्यार का हूँ प्यासा, अपना ही बना लेना ॥
तेरा ही आसरा है ..........
संभव है मुझसे, मैं तुम को भूल जाऊँ ।
हे नाथ कहीं तुम तो, मुझको ना भुला देना ॥
तेरा ही आसरा है ..........
तुम पास ही थे मेरे, तुमसे बिछुड़ गया हूँ ।
माया ने ऐसा बाँधा, खुद ही फिसल गया हूँ ॥
तेरा ही आसरा है ..........
ये आंख मेरी ले लो, तुमको ना देख पाई ।
संजय सी दृष्टि दे दो, देखूं तेरी खुदाई ॥
तेरा ही आसरा है ..........
गुरु हे दयालु तेरा ही आसरा है ।
किसमें मेरा भला है, ये भी ना जानता हूँ ।
तेरी ख़ुशी को अपना, जीवन मैं मानता हूँ ॥
तेरा ही आसरा है ..........
सम्भावना बहुत है, ये मन तो देगा धोखा ।
मैं डूबने लगूं तो, तुम बाहं थाम लेना ॥
तेरा ही आसरा है ..........
भोगों से मैं थका हूँ, वैराग्य मुझको देना ।
तेरा प्यार का हूँ प्यासा, अपना ही बना लेना ॥
तेरा ही आसरा है ..........
संभव है मुझसे, मैं तुम को भूल जाऊँ ।
हे नाथ कहीं तुम तो, मुझको ना भुला देना ॥
तेरा ही आसरा है ..........
तुम पास ही थे मेरे, तुमसे बिछुड़ गया हूँ ।
माया ने ऐसा बाँधा, खुद ही फिसल गया हूँ ॥
तेरा ही आसरा है ..........
ये आंख मेरी ले लो, तुमको ना देख पाई ।
संजय सी दृष्टि दे दो, देखूं तेरी खुदाई ॥
तेरा ही आसरा है ..........
No comments:
Post a Comment