तेरी भक्ति करने में ही मजा है
तेरा ही नाम लेने में ही मजा है
दुनियाँ के भोगों में सजा ही सजा है
तुम्ही करते हो गुरुवर सबकी भलाई
सत्य की राह हमें है तुमने दिखाई
तेरे दर पे होती है असली कमाई
तुमने तारा है जिसने भी तुमको भजा है
तुम्हे पाकर है पाई हमने खुदाई
तेरी मूरत ये प्यारी हमको है भाई
ज्ञान की धारा तुमने जग में बहाई
तुमसे महकी आज ये सारी फिजा है
लगन जबसे है हमने तुमसे लगाई
तुमसा देता न कोई हमको दिखाई
तुम्ही ठाकुर हो मेरे तुम रघुराई
जो भी होता है उसमें तेरी रजा है
धन दौलत और मान बढ़ाई
अंत समय कुछ काम न आई
तुमने ही नश्वर से प्रीति हटाई
तेरे सदज्ञान से भोगों को तजा है ।
तुम्ही करते हो मन से दूर बुराई
तुमने ही भक्ति को ज्योति जगाई
तेरी करुणा की हमने थाह न पाई
तुमने लहराई भक्ति की ये ध्वजा है
रिश्तों से थी ठोकर हमने खाई
सत्य न जाना आयु व्यर्थ गवाई
तुम्ही रक्षक तुम्ही महासुखदाई
No comments:
Post a Comment