तेरा नाम है हमको प्यारा
तेरा नाम है हमको प्यारा -2
बस तेरा ही है आधारा गुरुदेव
तुमने कठिन को सुगम बनाया
तुमने दुर्लभ सहज दिलाया
तू ही सबका पालन हारा, तेरा नाम - - -
जो है गुरु चरण अनुरागी
उसकी शुभ गुण शक्ति जागी
गुरु के बिन है जीव बेचारा, तेरा नाम - - -
तुम सुखधाम हो तीर्थ हमारे
तुम ही सबके तारण हारे
तेरे चरणों में सुख सारा, तेरा नाम - - -
करते वेद-शास्त्रों का मंथन
सार बतावे खोले बंधन
भटको के देते हैं किनारा, तेरा नाम - - -
जड़ चेतन में सत्ता तुम्हारी
तुमसे शोभित दुनियाँ सारी
तुमसे अटूट रिश्ता हमारा, तेरा नाम - -
No comments:
Post a Comment