यदि चाहो तुम कल्याण भजो नारायण नाम
भजो नारायण नाम -2
हरि नाम ही सुख की कुंजी
साचा धन जीवन की पूँजी
यहि है सर्वाधार भजो - - -
प्रभु नाम है कष्ट निवारक
दिल से भज लो है उद्धारक
जीवन देता है सवाँर भजो - - -
कलयुग केवल नाम आधारा
पत्थर को भी नाम ने तारा
सबका है तारणहार भजो - - -
मन में हो कोई अभिलाषा
प्रभु करे पूरी हर आशा
सुने है सबकी पुकार भजो - - -
मीरा शब्बरी नरसी राधा
सबने केवल नाम ही साधा
इस नाम में सुख है अपार भजो - - -
पर्वत नदियाँ अम्बर धरती
प्रभु कृपा का वर्णन करती
प्रभु ही सृजन हार भजो - - -
No comments:
Post a Comment