जिसे सदगुरु का सहारा मिलेगा
उसे भवसागर से किनारा मिलेगा
पावन दर्शन गुरुवर के पाकर
भक्तों ये जीवन हमारा खिलेगा
जग है ये मिथ्या गुरुनाम साचा
सदगुरु सम ना कोई प्यारा मिलेगा
बड़भागी हैं जो गुरुद्वार आए
यहीं बंधनों से छुटकारा मिलेगा
अनमोल जीवन हमने है पाया
ये अवसर ना हमको दुबारा मिलेगा
गुरुवर की कृपा से सत्संग में आये
ऐसा कहीं ना हमको द्वारा मिलेगा
No comments:
Post a Comment