तुम्ही मेरे ईश्वर हो, तुम्ही सर्वेश्वर हो
तुम्ही सब तीर्थ हो, तुम्ही मेरे सब कुछ हो
तेरी ही डगर चलूँ, कभी ना मैं फिसलूँ
तेरे चरणों में रहूँ, मैं सब कुछ हँस के सहूँ
तुम्ही जगदीश्वर हो, तुम्ही परमेश्वर हो
धरा पर आए हो, रूप ये ध्याये हो
आये मंगल करने, सभी के दुख हरने
तुम्ही करतार हो, तुम्ही अवतार हो
तुम्ही से महके हम, ना अब है कोई गम
तुम्ही से है ये दम, ना तेरा प्यार हो कम
तुम्ही तो सार हो, करते उद्धार हो
तुम्ही पर हम ठहरे, तुम्ही सबसे गहरे
ज्ञान तेरा पाते रहें, द्वार तेरे आते रहें
तुम्ही मेरा जीवन हो, तुम्ही मेरी पूजा हो
जिसकी प्रीति तुझमें, हो जाए पार वो पल में
तेरा दर्शन जो पायें, दीवाना वो हो जाये
तुम्ही महादेव हो, मेरे “गुरुदेव” हो
तेरी लीला अद्भुत, हो तुम ही
पावन शुद्ध
तू ही है दीनदयाला, तू ही सबका
रखवाला
तुम्ही तो विधाता हो, तू ही
सबका रखवाला
तुम्ही तो विधाता हो, मेरे
पिता-माता हो
No comments:
Post a Comment