हो गई रहमत तेरी
सद्गुरु रहमत छा गई
देखते ही देखते
आँखों में मस्ती आ गई
गम मेरे सब मिट गए और
मिट गए रंजोअलम
जबसे देखे हैं तेरे
दीदार ऐ मेरे सनम
हो गई रहमत तेरी...
आँख तेरी ने पिलाई
हैं मुझे ऐसी शराब
बेखुदी से मस्त हो
उठ गए सारे हजाब
हो गई रहमत तेरी...
मस्त करती जा रही
शक्ल नूरानी तेरी
कुछ पता से दे रही
ऑंख मस्तानी तेरी
हो गई रहमत तेरी...
अब तो जिऊँगा मैं दुनिया
में तेरा ही नाम ले
आ जरा नैनों के सदके
मुझको सदगुरू थाम ले
हो गई रहमत तेरी....
1 comment:
Plz post lyrics of aaye hai jo bhi baapu ke dar pe..bhajan by sureshanand ji
Post a Comment