देखी बहुत निराली हैं महिमा
देखी अजब निराली हैं महिमा
संतो के सत्संग की,साँई के सत्संग की
सत्संग अंदर हीरे मोती
मिलते लेकिन धीरे धीरे
हैं जिसने खोज निकाला
हैं महिमा सत्संग की
संतो के सत्संग की,साँई के सत्संग की..
सत्संग ही सब कष्टों को तारे
डूब रहे को सत्संग तारे
दिनोंदिन खुशहाली
हैं महिमा सत्संग की
संतो के सत्संग की,साँई के सत्संग की..
सत्संग सच्चा तीरथ भाई
करते जिसकी नेक कमाई
करम हीन रहे खाली
हैं महिमा सत्संग की
संतो के सत्संग की,साँई के सत्संग की..
देखी बहुत निराली हैं महिमा
देखी अजब निराली हैं महिमा
संतो के सत्संग की,साँई के सत्संग की
No comments:
Post a Comment