हम गुरू संदेश सुनाते हैं
इसको सब कोई क्या जाने
यह परम लाभ की बातें हैं
इसको सब कोई क्या जाने
ऐसा जग में संयोग नहीं
हो जिसका कभी वियोग नहीं
ऐसा कोई सुख भोग नहीं
जिसके पीछे दुःख रोग नहीं
भोगी बन सब पछताते हैं
इसको सब कोई क्या जाने
हम गुरू संदेश सुनाते हैं...
हैं सफल उसीका नर जीवन
जो रहता जग में त्यागी बन
जिसने जीता हैं अपना मन
दैवी संपत्ति हैं जिसका धन
वे महापुरुष कहलाते हैं
इसको सब कोई क्या जाने
हम गुरू संदेश सुनाते हैं...
धन पाकर जो दानी न बने
जो सरल निरअभिमानी न बने
जो ईश्वर का ध्यानी न बने
जो आत्म तत्वज्ञानी न बने
वह जीवन व्यर्थ बिताते हैं
इसको सब कोई क्या जाने
हम गुरू संदेश सुनाते हैं...
जो व्यक्ति वस्तू का दास नहीं
दोषों का जिसमें वास नहीं
जिसमें दुर्वेश विलास नहीं
दुःख आते उसके पास नहीं
वह पथिक महतपद पाते हैं
इसको सब कोई क्या जाने
हम गुरू संदेश सुनाते हैं...
No comments:
Post a Comment