दरबार में सच्चे सद्गुरू के
दुःख दर्द मिटाए जाते हैं
दुनिया के सताए लोग यहाँ
सीने से लगाए जाते हैं
दरबार में सच्चे सद्गुरू के...
ये महफ़िल हैं मस्तानों की
हर शख्स यहाँ पर मतवाला
भर-भर के जाम इबादत के
यहाँ सबको पिलाए जाते हैं
दरबार में सच्चे सद्गुरू के...
ऐ जगवालों क्यों डरते हो
इस दर पर शीश झुकाने से
ऐ नदानों ये वह दर हैं
सर भेंट चढ़ाए जाते है
दरबार में सच्चे सद्गुरू के...
इल्जाम लगाने वालों ने
इल्जाम लगाए लाख मगर
तेरी सौगात समझ कर के
हम सिर पे उठाए जाते हैं
दरबार में सच्चे सद्गुरू के...
जिन प्यारों पर ऐ जगवालों
हो खास इनायत सतगुरू की
उनको ही संदेशा आता हैं
और वोही बुलाए जाते हैं
दरबार में सच्चे सद्गुरू के...
No comments:
Post a Comment