प्रभु नाम अति मीठा हैं
कोई गा के देख ले
आ जाते भगवान
कोई बुला के देख ले
मन भगवान का मंदिर हैं
यहाँ मैल न आने देना
हीरा जन्म अमोल मिला
इसे व्यर्थ गंवा न देना
कोई जोहरी मिले तो
मोल लगा कि देख ले
आ जाते भगवान
कोई बुला के देख ले
प्रभु नाम अति मीठा....
जिस मन में अभिमान भरा
भगवान कहाँ से आए
जिस घर में हो अंधेरा
भगवान कहाँ से आए
प्रभु नाम की ज्योति
कोई जगा के देख ले
आ जाते भगवान
कोई बुला के देख ले
प्रभु नाम अति मीठा मीठा....
आधे नाम पे आ जाते
हो कोई बुलाने वाला
बिक जाते भगवान
हो कोई मोल लगाने वाला
दीए प्रभु मिलते हैं
कोई चढ़ा के देख ले
आ जाते भगवान
कोई बुला के देख ले
प्रभु नाम अति मीठा मीठा....
गज गणिका और गीध
अजामिल ने ऐसी करी कमाई
नीच कर्म करने पर
फिर भी तर गए कसाई
पत्थर से प्रभु प्रगट हुए
प्रगटा के देख ले
आ जाते भगवान
कोई बुला के देख ले
प्रभु नाम अति मीठा मीठा....
No comments:
Post a Comment