तुमको निहारने को
दिल ये चाहता हैं
बापू तुमको निहारने को
दिल ये चाहता हैं
मन में उतारने को
दिल ये चाहता हैं।।धृ।।
तुम सामने हमारे
तुम साथ में हमारे
तो भी पुकारने को
दिल ये चाहता हैं
तुमको निहारने को...
ये ज्योति बिंदु प्यारा
क्या रूप हैं तुम्हारा
किरणों ने रोका
रूप हैं सँवारा
किस्मत सँवारने को
दिल ये चाहता हैं
मन में उतारने को
तुम सामने हमारे
तुम साथ में हमारे
तो भी पुकारने को
दिल ये चाहता हैं
तुमको निहारने को...
No comments:
Post a Comment