देख लिया संसार हमने देख लिया
सब मतलब के यार हमने देख लिया
तन निरोग धन जेब में जबतक
मन से सेवा केरेंगे तबतक
मानेगा परिवार हमने देख लिया
देख लिया संसार हमने देख लिया
देख लिया संसार हमने देख लिया
सब मतलब के यार हमने देख लिया
जिस जिस पे विश्वास किया
उसने हमें निराश किया
बनके रिश्ते दार हमने देख लिया
देख लिया संसार हमने देख लिया
बनके रिश्ते दार हमने देख लिया
सब मतलब के यार हमने देख लिया
प्रतिभा का कोई मोल नहीं
सफल सिद्ध अनमोल वहीं
जिसका प्रबल प्रचार हमने देख लिया
देख लिया संसार हमने देख लिया
जिसका प्रबल प्रचार हमने देख लिया
सब मतलब के यार हमने देख लिया
सरल संत का मूल न आँके
कुटिलों के दरवाजे झाँके
हो जाए दीदार हमने देख लिया
देख लिया संसार हमने देख लिया
हो जाए दीदार हमने देख लिया
देख लिया संसार हमने देख लिया
सतगुरू का उपदेश यहीं हैं
महामंत्र भक्तों यहीं हैं
हरि स्मरण हैं सार हमने देख लिया
देख लिया संसार हमने देख लिया
हरि स्मरण हैं सार हमने देख लिया
देख लिया संसार हमने देख लिया
देख लिया संसार हमने देख लिया
सब मतलब के यार हमने देख लिया
No comments:
Post a Comment