चलो चलो नाम गाओ रे हरि ॐ हरि ॐ गाओ रे
हरि नाम में शक्ति अपार हरि ॐ हरि ॐ ...
चलो चलो नाम गाओ रे
शंख बजे करताल बजे ,मंजीरा झन-झन बाजे
हर मन में प्रेम समाए रे, भक्ति की धार बहाए रे
धूल उडती चरणों की रे, इकरार है प्रेम की रे
हर मन में हरि बसा हैं रे, हर मुख नाम सुहाए रे
भक्ति रंग में भीग गए, भूल गए सब झगड़े
नाचे गाएं झूम झूम के, हरि नाम में रम गए
अंतर पाजण संग चले, भक्तों के मन रंगण चले
हर दिल में उजियारा है हरि ॐ हरि ॐ प्यारा हैं हरि ॐ हरि ॐ
अंधकार को जलाओ रे, मन का दीप जलाओ रे
हरि के चरण बुलाओ रे, हरि ॐ हरि ॐ गाओ रे
सत्संग की डगर प्यारी, भक्ति में सुख भारी
गुरू चरणों की छाया में, मिले अमर कहानी
नाचो गाओ प्रेम के संग हरि नाम ही मधुर रंग
भक्ति रस में झूमो रे, हरि ॐ हरि ॐ गाओ रे
हरिनाम का जाप अमर भक्तों का हैं यह आधार
जहाँ जहाँ नाम पुकारा वहाँ वहाँ प्रेम की धारा
चलो चलो नाम गाओ रे हरि ॐ हरि ॐ गाओ रे...
No comments:
Post a Comment