तेरी कृपा ही मेरा सबकुछ ओ मेरे सतगुरू देवा
मुझे नहीं चाहिए अब कुछ ओ मेरे सतगुरू देवा
तेरी कृपा ही मेरा सबकुछ ओ मेरे सतगुरू देवा
गैरों की बात करें क्या हमें अपनों ने ठुकराया
बन गया नाथ तू मेरा तूने पल पल साथ निभाया
तेरा साथ ही मेरा सबकुछ ओ मेरे सतगुरू देवा
तेरी कृपा ही मेरा सबकुछ ओ मेरे सतगुरू देवा
मैय्या बनकर के तूने मुझे गोद में ले दुलराया
बन गया पिता तू मेरा तूने चलना मुझे सिखाया
तेरा प्यार ही मेरा सबकुछ ओ मेरे सतगुरू देवा
मुझे नहीं चाहिए अब कुछ ओ मेरे सतगुरू देवा
मैं किसीसे क्या कुछ माँगू बिन माँगे ही सब पाऊँ
जब द्वार मिला मुझे तेरा मैं किसीके दर क्यों जाऊँ
तेरा द्वार ही मेरा सबकुछ ओ मेरे सतगुरू देवा
तेरी कृपा ही मेरा सबकुछ ओ मेरे सतगुरू देवा
No comments:
Post a Comment