Sant Shri Asharamji Bapu

Sant Shri Asharamji Bapu is a Self-Realized Saint from India, who preaches the existence of One Supreme Conscious in every human being.

Search This Blog

संत श्री आशारामजी बापू

भारत के संत श्री आशारामजी बापू आत्मज्ञानी संत हैं, जो मानवमात्र मे एक सच्चिदानंद इश्वर के अस्तित्व का उपदेश देते है

साधकों ने हैं बाँधी प्रेम की डोरी

 साधकों ने हैं बाँधी प्रेम की डोरी

 सदगुरू आएँगे

हम सबकी लगी हैं प्रीत की डोरी

 सदगुरू आएँगे

अपना बनाते दर पे बुलाते

गिरते हुओं को उठाते हैं

मेरे सदगुरू हैं इतने महान 

जो रखते हैं सबका ध्यान


गहरा पावन दुर्लभ सत्संग 

सबको सहज में सुनाते हैं गुरूवर

नाम की दौलत मोक्ष की कुँजी

हम सबको दे देते हैं गुरूवर

सबसे निराले सबको संभाले

हम सबके रखवाले हैं

मेरे सदगुरू हैं इतने महान 

जो रखते हैं सबका ध्यान


धन दौलत और मान बढाई

इनका मोह छुडाते हैं गुरूवर

भीतर का सुख आनंद शांति

अंतर घट में दिलाते हैं गुरुवर

तन भी हैं तेरा मन भी हैं तेरा

तुम ही केवल हमारे हो

मेरे सदगुरू हैं इतने महान 

जो रखते हैं सबका ध्यान


द्वार पे इनके जो भी आता

खाली नहीं लौटाते हैं गुरूवर

झोली भरते दुःख भी  हरते 

दाता सभीके कहाते हैं गुरूवर

विघ्न विनाशी सब ऊर वासी

तुम ही जग से न्यारे हो

मेरे सदगुरू हैं इतने महान 

जो रखते हैं सबका ध्यान

Audio




माझी गुरू माऊली

 विट्ठल विट्ठल विट्ठला विट्ठल विट्ठल विट्ठला...

मी हिंडलो ज्याच्यासाठी ते आले मझ्यासाठी

सोबत माझ्या अशी राहते जशी हो सावली

गुरु माऊली माझी गुरु माऊली....

विट्ठल विट्ठल विट्ठला विट्ठल विट्ठल विट्ठला...


तुम्ही नेहमी सोबत माझ्या पण ऐकत नाही मन

अहो राहून राहून करतो तुझी आठवण

रडक्या बाळाची हाक ऐकुनी आई धावली

गुरु माऊली माझी गुरु माऊली....

विट्ठल विट्ठल विट्ठला विट्ठल विट्ठल विट्ठला...


तुझ्या चरणी प्रीती आहे जीवनाचे आधार

राहू तुझ्यापाशी तू आम्हा कर स्वीकार

भक्तांनी तुझ्या या किती वाट पहिली

गुरु माऊली माझी गुरु माऊली....

विट्ठल विट्ठल विट्ठला विट्ठल विट्ठल विट्ठला...


मनाच्या मंदिरात आहे गुरुमूर्ती

सकाळ सन्ध्याकाळ करू त्याची आरती

ठाव नाही मला देव पावला की देवी पावली

गुरु माऊली माझी गुरु माऊली....

विट्ठल विट्ठल विट्ठला विट्ठल विट्ठल विट्ठला...

Audio


जय गुरू स्तुति

 जय गुरू आद्य निरंजन ईश्वर

जय गुरू पारब्रह्म परमेश्वर

जय गुरू अजर अखंड अविनाशी

जय गुरू राम सकल उरवासी (२)


जय गुरू सर्वेश्वर सचराचर

जय गुरूदेव दया करुणाकर

जय गुरूदेव साक्षी स्वतंत्र

जय गुरू व्यापक भीतर बाहर

जय गुरू राम जय गुरू राम ....


जय गुरू तत्वमसि पद तुरिया

जय गुरू ईश एक रस भरिया

जय गुरू शब्दातीत शुद्ध चेतन

जय गुरू पूर्णानंद पुरुषोत्तम

जय गुरू ज्ञान ध्यान विज्ञाना

जय गुरू भक्ति मुक्ति के दाता

जय गुरू जप तप वेद पुराणा

जय गुरू ब्रह्म रूप भगवाना


जय गुरू आद्य निरंजन ईश्वर

जय गुरू पारब्रह्म परमेश्वर

जय गुरूदेव जय गुरूदेव (२)

जय गुरू राम जय गुरू राम (२)


जय गुरू चतुर्दिशा अवतारा

जय गुरू मंत्र अधम उध्दारा

जय गुरू सकल सृष्टि के कर्ता

जय गुरू अष्टयोग के धर्ता

जय गुरू सकल ध्रुम सूर सरिता

जय गुरू पावन परम पुनीता

जय गुरू तीरथ ज्ञान प्रयागा

जय गुरू संयम व्रत वैरागा

जय गुरू आद्य निरंजन ईश्वर

जय गुरू पारब्रह्म परमेश्वर

जय गुरू राम जय गुरू राम (२)


श्रीमुख देव किए गुर जाई

जीवनमुक्त भये निधी पाई

पार्वती गुरू जबहिं चीन्हा

अमर आतम पदही दीन्हा

रामचंद्र पूरण ब्रह्म सोई

गुरू वशिष्ठ को इष्ट कराई

कृष्ण नाम सहजे अघ हरना

सो सेवे सद्गुरु के चरणा

जय गुरू राम जय गुरू राम ....


वेद बखाने गुरू की महिमा

पार न पावे हरिहर ब्रह्मा

श्रीगुरू सुजस करूँ निततारा

होये रसना जो अनंत अपारा

जैसे रवि बिन रात न जाई

गुरू बिन सुतन तरणहरी नाही 

सतगुरुचरण प्रीत नही लागी

सो प्राणी अति मंद भागी 

जय गुरू राम जय गुरू राम ....


जय गुरू आद्य निरंजन ईश्वर

जय गुरू पारब्रह्म परमेश्वर

जय गुरू अजर अखंड अविनाशी

जय गुरू राम सकल उरवासी (२)


जय गुरू सर्वेश्वर सचराचर

जय गुरूदेव दया करुणाकर

जय गुरूदेव साक्षी स्वतंत्र

जय गुरू व्यापक भीतर बाहर

जय गुरूदेव जय गुरूदेव 

जय गुरू राम जय गुरू राम ....


जय गुरू तत्वमसि पद तुरिया

जय गुरू ईश एक रस भरिया

जय गुरू शब्दातीत शुद्ध चेतन

जय गुरू पूर्णानंद पुरुषोत्तम

जय गुरू ज्ञान ध्यान विज्ञाना

जय गुरू भक्ति मुक्ति के दाता

जय गुरू जप तप वेद पुराणा

जय गुरू ब्रह्म रूप भगवाना


जय गुरू आद्य निरंजन ईश्वर

जय गुरू पारब्रह्म परमेश्वर

जय गुरूदेव जय गुरूदेव (२)

जय गुरू राम जय गुरू राम (२)

Audio


मेरे गुरू का द्वार

 मेरी किस्मत में लिख दे,एक तू लिख़ने वाले

मेरा तन मन धन अर्पण,करूँ गुरू के हवाले

हुआ जो तू गुरू का,फिर क्यों चिंता पा ले

सुने फर्याद सबकी,साँई मोटेरा वाले

कोई जाए मथुरा कोई काशी कोई जाए हरिद्वार

मुझे प्यारा हैं नाम गुरू का और गुरू का द्वार

मेरे गुरू का द्वार, मेरे गुरू का द्वार...


गुरू के नाम से मिटती हैं जीवन की सारी समस्या

गुरू के ध्यान से बढ़कर हैं न कोई और तपस्या

गुरुचरणों की धूल ही मेरे माथे का श्रृंगार

मुझे प्यारा हैं नाम गुरू का और गुरू का द्वार

कोई जाए मथुरा कोई काशी कोई जाए हरिद्वार

मुझे प्यारा हैं नाम गुरू का और गुरू का द्वार

मेरे गुरू का द्वार, मेरे गुरू का द्वार...


किसीको नाम की चाहत,कोई हैं चाम का दीवाना

किसीको धन का लालच ,कोई इन सबसे बेगाना

किस्मत वालों को मिलता गुरुनाम दान उपहार

मुझे प्यारा हैं नाम गुरू का और गुरू का द्वार

कोई जाए मथुरा कोई काशी कोई जाए हरिद्वार

मुझे प्यारा हैं नाम गुरू का और गुरू का द्वार

मेरे गुरू का द्वार, मेरे गुरू का द्वार...


जिसने तुझको सताया तू मंगल उसका भी चाहे

ये कैसा हैं बाबा जो हरदम मुस्कुराए

एक झलक जोगी की देती बिगड़ा भाग्य सँवार

मुझे प्यारा हैं नाम गुरू का और गुरू का द्वार

कोई जाए मथुरा कोई काशी कोई जाए हरिद्वार

मुझे प्यारा हैं नाम गुरू का और गुरू का द्वार

मेरे गुरू का द्वार, मेरे गुरू का द्वार...


जग की सेवा में जिसने अपना जीवन ही लुटाया

इस दुनिया ने उसपर ही झूठा इल्जाम लगाया

क्यों मिलता वनवास राम को हर युग में हर बार 

मुझे प्यारा हैं नाम गुरू का और गुरू का द्वार

कोई जाए मथुरा कोई काशी कोई जाए हरिद्वार

मुझे प्यारा हैं नाम गुरू का और गुरू का द्वार

मेरे गुरू का द्वार, मेरे गुरू का द्वार...


Audio