जब आएँगे बापू प्यारे
जब आएँगे राजदुलारे
खुशियाँ मनाएँगे नाचेंगे गाएँगे
बापूजी के दर्शन होंगे
सोए भाग फिर से जगेंगे
चेहरे पे छाएगी लाली
रोज मनाएँगे होली दीवाली
जब आएँगे बापू प्यारे
जब आएँगे राजदुलारे
जब आएँगे अँखियों के तारे
खुशियाँ मनाएँगे नाचेंगे गाएँगे
फिर से बापू की गाड़ी चलेगी
मुरझाई कलियाँ फिर से खिलेगी
हरि नाम का कीर्तन भी होगा
जोगी रे का भजन भी होगा
महा जयजयकार महा जयजयकार
मेरे गुरू की जयजयकार
लिया अवतार लिया अवतार
मेरे गुरू ने लिया अवतार
महा जयजयकार महा जयजयकार
मेरे गुरू की जयजयकार
चाहे कितनी विपदा आए
साधक हैं नहीं घबराए
महिमा अपार , महिमा अपार
मेरे गुरू की महिमा अपार
महा जयजयकार महा जयजयकार
मेरे गुरू की जयजयकार
मेरे बापू की जयजयकार
मेरे साँई की जयजयकार
No comments:
Post a Comment