जहाँ में नहीं हैं गुरू बिन गुजारा
गुरू सच्चा साथी हमारा तुम्हारा
ज्ञानी गगन का सतगुरु सितारा
गुरू सच्चा साथी हमारा तुम्हारा
जहाँ में नहीं हैं गुरू बिन गुजारा
गुरू सच्चा साथी हमारा तुम्हारा
मेरे गुरू मेरे गुरू प्यारे गुरू प्यारे गुरू
गुरू बिन प्रभु से मिलना हैं मुश्किल
गुरू के सहारे मिल जाती मंजिल
अँधियारी राहों में गुरू उजियारा
गुरू सच्चा साथी हमारा तुम्हारा
जहाँ में नहीं हैं गुरू बिन गुजारा
गुरू सच्चा साथी हमारा तुम्हारा
मेरे गुरू मेरे गुरू प्यारे गुरू प्यारे गुरू
भला क्या बुरा क्या गुरू ही सिखाते
भरम सारे मन के गुरू ही मिटाते
गुरू ज्ञान गंगा अमृत की धारा
गुरू सच्चा साथी हमारा तुम्हारा
जहाँ में नहीं हैं गुरू बिन गुजारा
गुरू सच्चा साथी हमारा तुम्हारा
मेरे गुरू मेरे गुरू प्यारे गुरू प्यारे गुरू
धरम ध्यान शांति गुरू से ही मिलते
सतगुरू के दर्शन जीवन बदलते
दुःख और दुविधा से गुरू ने उबारा
गुरू सच्चा साथी हमारा तुम्हारा
जहाँ में नहीं हैं गुरू बिन गुजारा
गुरू सच्चा साथी हमारा तुम्हारा
ज्ञानी गगन का सतगुरु सितारा
गुरू सच्चा साथी हमारा तुम्हारा
जहाँ में नहीं हैं गुरू बिन गुजारा
गुरू सच्चा साथी हमारा तुम्हारा
No comments:
Post a Comment