जय तुलसी माता मैय्या जय तुलसी माता
तुमको निशदिन सेवत हरिविष्णु विधाता
ॐ जय तुलसी माता...
जिस घर तुम रहती हो सब सदगुण आता
मैय्या सब सदगुण आता
सब संभव हो जाता विवेक निखर जाता
ॐ जय तुलसी माता...
जो ध्यावे फल पावै दुःख विनसे मन का
मैय्या दुःख विनसे मन का
सुख संपत्ती घर आवे, रोग मिटे तन का
ॐ जय तुलसी माता...
जहाँ भी तुम रहती हो यमदूत नहीं आता
यमदूत नहीं आता
नित्य बढ़े हरि भक्ति चरण रति पाता
ॐ जय तुलसी माता...
पत्र प्रसादी जो कोई नित पाता
महाभयानक रोग भी उससे भय पाता
ॐ जय तुलसी माता...
वृंदावनी वृंदा विश्वव्यापिनी हरिप्रिया
कृष्णाजीवनी तुलसी तुम ही पापांकुशा
ॐ जय तुलसी माता...
तुलसी माता की आरती जो कोई नित गावे
कहत संत जन सब ही , भुक्ति मुक्ति पावे
ॐ जय तुलसी माता...
जय तुलसी माता मैय्या जय तुलसी माता
तुमको निशदिन सेवत हरिविष्णु विधाता
ॐ जय तुलसी माता...
No comments:
Post a Comment