कि सिलसिला ये टूटना नहीं चाहिए
कि मुझको तो बस इतनी सी सौगात चाहिए
कि हर जनम में बापू तेरा साथ चाहिए
और सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए
मेरी आँखों के तुम तो तारे हो
जान से ज्यादा मुझे प्यारे हो
रूठे सारी दुनिया तुम रूठना नहीं
मुझको तेरे प्यार की बरसात चाहिए
हर जनम में बापू तेरा साथ चाहिए
सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए
भर दें झोली मेरी एक पल में
बात बापू की मेरे निराली
आए हैं जब भी आँखों से आँसू
कर दिए दूर दर्दो को पल में
मैंने जब भी पुकारा गुरू को
आके डोरी उन्होंने सँभाली
भर दें झोली मेरी एक पल में
बात बापू की मेरे निराली
मुझपे तरी कृपा ये कम ना हैं
फिर भी छोटीसी एक तमन्ना हैं
मर न जाए बापू तुम्हें याद करके
और जीते जी एक तुमसे मुलाकात चाहिए
हर जनम में बापू तेरा साथ चाहिए
सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए
मेरी दुनिया को तुम बसाए हो
मेरी साँसों में तुम समाए हो
दिन में साथ साथ तुम रहो मेरे
और सपनों में आते रहो वो रात चाहिए
हर जनम में बापू तेरा साथ चाहिए
सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए
सिलसिला ये टूटना नहीं चाहिए
मुझको तो बस इतनी सी सौगात चाहिए
हर जनम में बापू तेरा साथ चाहिए
सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए
No comments:
Post a Comment