Sant Shri Asharamji Bapu

Sant Shri Asharamji Bapu is a Self-Realized Saint from India, who preaches the existence of One Supreme Conscious in every human being.

Search This Blog

संत श्री आशारामजी बापू

भारत के संत श्री आशारामजी बापू आत्मज्ञानी संत हैं, जो मानवमात्र मे एक सच्चिदानंद इश्वर के अस्तित्व का उपदेश देते है

जय तुलसी माता

जय जय जय तुलसी माता

जय तुलसी माता तुम्हारी 

जय तुलसी माता...


हे वृंदा श्यामा 

हरि चरणों की तुम प्यारी

जय तुलसी माता...


जिस घर के आँगन में तेरी हो बगिया

महके तेरी खुशबू से सारी दुनिया

तेरा सेवन जो भी नित नित करता हैं

बुद्धि शक्ति बढ़ती होता मन पावन

महिमा अपरंपार तेरी महिमा अपरंपार

विष्णुप्रिया वृंदा श्यामा विष्णुपूजिता माँ

जय तुलसी माता...


पूजन तेरा करते जो नित जल अर्पण

प्रभु भक्ति बढ़ती हैं होता निर्मल मन

तेरी माला करते हैं नित जो धारण

वो मुक्ति पाते करते सफल जीवन

देव करें हैं नमन तुम्हारी करते जयजयकार

विश्वपावनी माँ तुम्हारी जय करता संसार

जय तुलसी माता...


तिलक लगाएँ तुमको पुष्प चढ़ाते हम

धूप दीप दिखाएँ आरती करते हम

मंगलकारी परिक्रमा करते हैं हम

गुरुभक्ति बढ़ती रहें ये दो वरदान

तन मन स्वस्थ रहें जो तेरा सेवन नित्य करें

हरिप्रिया वृंदा श्यामा विष्णुपूजिता माँ

जय तुलसी माता...

Audio

तुलसी माँ

तुलसी माँ, तुलसी माँ...

जग में छाई तेरी महिमा


पूजन करूँ वंदन करूँ माँ

घर घर तुम्हें हम बसाएँगे

मिट्टी से रंग दिए हाथ अपने

तुलसी के पौधे लगाएँगे

संस्कृति की हो शान

भारत की पहचान

तुलसी माँ ...


हरिनाम की हरियाली छाई

उत्सव ये पावन आया

देवों ने ऋषियों ने किया

तुम्हारा गुणगान माँ

विष्णुप्रिया कहलाए 

जग में माधुर्य फैलाए

हो तुम प्राचीन इतिहास

औषध में तुम खास

तुलसी माँ....

Audio

तेरी महिमा हैं अपरंपार

ठंडी छाँव भरा तेरा दरबार

सारा ऑंगन हैं खुशबूदार

तेरी महिमा हैं अपरंपार

तुम्हें पूजे हैं सारा संसार

हे तुलसी मैय्या महिमा हैं अपरंपार

तुम्हें पूजे हैं सारा संसार


तेरा दरश जो करें,नित्य सेवन करें

पल में मिट जाते,रोग शोक पाप सारे

तीनों लोक में हैं जयजयकार

तेरी महिमा हैं अपरंपार...


शुक शौनकादि शेष योगी-भोगी दरवेश

तुम्हें पूजते सुरेश ब्रम्हा विष्णु महेश

वेद शास्त्र पुराण युग चार

तेरी महिमा हैं अपरंपार...


मैय्या तेरा जहाँ वास,यम आवै नहीं पास

सुख संपत्ति बढ़े,घर में भक्ति का वास

श्रीहरि दरश देते साकार

तेरी महिमा हैं अपरंपार...

Audio

तुलसीमाता तुम्हें प्रणाम

तुलसीमाता तुम्हें प्रणाम

महिमा तेरी अपरंपार

विष्णुप्रिया वृंदा हैं नाम

जाने तुमको हैं संसार


चन्दन तिलक लगाएँ तुमको

अक्षद पुष्प चढाएँ हम

करें आरती श्रद्धा से हम

गुरू प्रीति न होवै कम


जिसके घर में वास तुम्हारा 

प्रभु सदा हैं उसके पास

तेरे पूजन से बढ़ता हैं

हरि भक्ति में दृढ़ विश्वास


प्रातःकाल तुमको जल अर्पित 

करता हैं जो नित्य प्रणाम

परिक्रमा तुलसी की करता

उसके होते पूरण काम


रोगनाशिनी गुणकारी हैं

औषधों में तुलसी नाम

नित्य सुबह जो सेवन करता

उसके मिटते रोग तमाम


तुलसी महके वृदांवन में

मधुमय पावन हो चितवन

ब्रह्मज्ञान अमृत रस पीकर

पावन होता हैं तन मन 


तुलसीमाता तुम्हें प्रणाम

महिमा तेरी अपरंपार

विष्णुप्रिया वृंदा हैं नाम

जाने तुमको हैं संसार

Audio


आरती श्री तुलसी माता की

आरती श्री तुलसी माता की

विष्णुप्रिया वृंदावनजी की


सुर नर मुनिजन महिमा गाए

नारद शारद शीश नवाए

सब मिलकर जयकार लगाए

तुलसीमाता की आरती गाए

आरती श्री तुलसी माता की...


निशदिन प्रेम से जल जो चढ़ाते

आरोग्य आनंद सहज ही पाते

प्रभु के ह्रदय में वो बस जाते

भक्ति फल का आनंद पाते

आरती श्री तुलसी माता की...


तुलसी सेवन नित्य जो करता

बल बुद्धि और तेज हैं बढ़ता

तुलसी हैं सब रोग मिटाए

घर-घर सुख समृद्धि लाए

आरती श्री तुलसी माता की...

Audio


हाथ जोड़कर तुझे पुकारूँ स्वामी आसाराम

 हाथ जोड़कर तुझे पुकारूँ स्वामी आसाराम

आ जा तेरी राह निहारूँ स्वामी आसाराम

हाथ जोड़कर..


तेरे पावन चरणों में ही बीते मेरा जीवन

आजा तुझपर सबकुछ वारूँ स्वामी आसाराम

हाथ जोड़कर..


अपनी दया का हाथ अगर तू 

रख दे मेरे सिर पे

कोई बाजी कभी न हारूँ स्वामी आसाराम

हाथ जोड़कर..


दे ऐसा वर चलूँ मैं तेरे बतलाए रस्ते पे

मन में तेरे वचन उतारूँ स्वामी आसाराम

हाथ जोड़कर..

Audio


भूल पे भूल सदा हूँ करता

भूल पे भूल सदा हूँ करता

पापों से झोली हूँ भरता

आके मुझे बचा ले सदगुरु आसाराम

सच्ची राह दिखा दे सदगुरु आसाराम

भूल पे भूल सदा हुँ करता...


काम का रावण बैठा हैं तन में

क्रोध का कंस हैं रहता मन में

दुष्कर्मों से मैं नहीं डरता

धन दौलत पे मैं हुँ मरता

आके मुझे बचा ले ...


पर निंदा का मैं हुँ दिवाना

हरि भक्ति से हुँ अनजाना

छल की नगरी में हुँ विचरता

पुण्य गली में पैर न धरता

आके मुझे बचा ले ...


लोभ ने मुझको घेर लिया हैं

मोह ने मुझमें डेरा किया हैं

धर्म की बातें मैं नहीं करता

बड़ा अधम हुँ नहीं सुधरता

आके मुझे बचा ले ...

Audio

बंदे अगर हैं तुझे कमाना

बंदे अगर हैं तुझे कमाना

इस धरती पर पुण्य

संत शिरोमणि आसाराम की

अमृतवाणी सुन...


उसके ज्ञान कमल की खुशबू 

फैली चारों ओर

उसकी तरफ मन यूँ खिंचता

ज्यूँ चाँद की ओर चकोर

जीवन को मत व्यर्थ गँवा

मत पाप की चादर बुन

बंदे अगर हैं तुझे कमाना...


वो पारस हैं लोहे को भी

सोना बना हैं लेता

वो गंगा हैं जैसा पावन

पाप सभी हर लेता

कर देती मन निर्मल उसकी

हरि ॐ की धुन

बंदे अगर हैं तुझे कमाना...


उसका दर्शन करनेवाला

परमानंद हैं पाता

तोड़ के सब बंधन माया के

भगवन के गुण गाता

भटक रहा तू उसकी बनाई

सच्ची राह को चुन

बंदे अगर हैं तुझे कमाना...

Audio


बड़ा है पावन जिसका नाम

बड़ा है पावन जिसका नाम

जिसको चरण कमल सुखधाम

वो हैं सदगुरु आसाराम

वो हैं बापू आसाराम


मरी गाय जब देखी बापू ने

एक सज्जन को दिया तब जल

कहा इसे गैय्या पे छिड़कना

मैं जाऊँ जब दूर निकल

जल पड़ने पर गाय जी उठी

हुआ करिश्मा था उस शाम

वो हैं सदगुरु आसाराम...


बाढ़ आई साबरमती में

आश्रम पर संकट छाया

खींची संत ने लक्ष्मण रेखा

पानी नहीं आगे आया

जय जय की सबने बापू की

जो थे वहाँ पर लोग तमाम

वो हैं सदगुरु आसाराम...


विद्यालय में बाँटना था

पर प्रसाद लगता था कम

बाल्टी अक्षयपात्र सी बनी

जब बापू ने किया करम

था प्रसाद बच गया बहुतसा

बन गया बिगड़ा काम

वो हैं सदगुरू आसाराम...

Audio


ऐसी माँ का हम सब पे उपकार होता हैं

लेना होता जो अवतार परमेश्वर को बारंबार

होना होता जो साकार निराकार को बारंबार

उनको भी एक माता का आधार होता हैं

ऐसी माँ का हम सब पे उपकार होता हैं

ऐसी प्यारी अम्मा का आभार होता हैं

हे माँ महँगीबा तेरे चरण पखारुँ मैय्या

माता महँगीबा तेरानाम उच्चारूँ मैय्या

धन्य धन्य अम्मा का नाम जिनके घर में आए राम

जय जय साँई आशाराम प्यारे साईं आशाराम


राम बनें जब नारायण तब माँ कौशल्या आती हैं

कृष्ण बनें तब माँ यशोदा ब्रिज में शोभा पाती हैं

हम सबके तारणहारे को माँ महँगीबा भाती हैं

ऐसी माँ के सुमिरण से उद्धार होता हैं

ऐसी माँ का हम सब पे उपकार होता हैं

हे माँ महँगीबा...


जगजननी माता ही होती सबका सृजन करती हैं

अपनी ममता और करुणा से सबका सिंचन करती हैं

जगजीवन के स्वामी का भी माँ ही पालन करती हैं

ऐसी माँ से निराकार साकार होता हैं

जयजय माता महँगीबा तेरे चरण पखारुँ मैय्या

धन्य धन्य अम्मा का नाम..


माँ जिसने अपने ही पुत्र में ईश्वर दर्शन कर पाया

सबका पोषण जो करते हैं उनको दूध पिला पाया

माँ महँगीबा नाम अमर हैं जिसने बापू को पाया

ऐसी माँ का ऋणी का सदा संसार होता हैं

ऐसी प्यारी अम्मा का उपकार होता हैं

ऐसी माँ के सुमिरण से उद्धार होता हैं

ऐसी माँ की यादों से भी प्यार होता हैं

ऐसी माँ से निराकार साकार होता हैं

धन्य धन्य अम्मा का नाम जिनके घर में आए राम

जय जय साँई आशाराम प्यारे साईं आशाराम

Audio

नारायण हैं नाथ

नारायण हैं नाथ जगत का 

नारायण हैं नाथ

भज ले नारायण सुख धाम

सुख धाम,नारायण सुख धाम


अंतर का आराम वही हैं

मन बुद्धि से पार वही हैं

जड़ चेतनमय इस दुनिया का

जग जीवन अभिराम 

भज ले नारायण सुख धाम

नारायण सुख धाम


ज्ञान की ज्योत जगानेवाला

भक्त को शक्ति दिलानेवाला

अंत समय का साथी सच्चा

भज ले नारायण सुख धाम

नारायण सुख धाम

Audio




आजाओ गुरूदेव मेरे

 आजाओ गुरूदेव मेरे 

हमें दर्शन करने आना है

सदगुरू प्यारे दया करो

अब तुमसे दूर न रहना हैं


प्रभु हमारी बिनती सुन लो

तुम बिन कैसे जीते हैं

पल-पल क्षण क्षण बीते सदियाँ

विरह के आँसू पीते हैं

जल्दी बाहर आओ बापू

वचन ये तुम्हें निभाना हैं

आजाओ गुरूदेव मेरे...


ना सोचा था सपने में भी

ऐसे दिन भी आएँगे

दूर हो फिर भी साँस चलेगी

बिन तेरे हम जी लेंगे

छोड़के दुनिया की बातों को

लगन तुम्हीसे लगाना हैं

आजाओ गुरूदेव मेरे...


ब्रह्म भाव से भक्ति करके

सदगुरू सेवा करनी हैं

गुरुआज्ञा पालन हो हमसे

निष्ठा पूरी रखनी हैं

श्रद्धा हमारी बढ़ती जाए

तुझमें खुद को मिटाना हैं

आजाओ गुरूदेव मेरे...


आजाओ गुरूदेव मेरे 

हमें दर्शन करने आना है

सदगुरू प्यारे दया करो

हमें प्यार तुम्हारा पाना हैं


आजाओ गुरूदेव मेरे 

हमें दर्शन करने आना है

सदगुरू प्यारे दया करो

अब तुमसे दूर न रहना हैं

Audio


मेरा नाथ तू हैं

 मेरा नाथ तू हैं..

नहीं मैं अकेला मेरे साथ तू हैं

मेरा नाथ तू हैं..।।धृ।।


चला जा रहा हूँ मैं राहों पे तुम्हारी

राहों पे आए जो तूफान भारी

थामे हुए हैं मेरा हाथ तू हैं

नहीं मैं अकेला...


तेरा दास हूँ मैं तेरे गीत गाऊँ

तुझे भूल के भी ना कभी भूल पाऊँ

तू ही हैं तात-बंधू, पिता-माता तू हैं

नहीं मैं अकेला...


ठाकुर हैं तू मैं तेरा पुजारी

तेरा खेल हूँ मैं तू मेरा खिलाड़ी

मेरी जिंदगी की हर एक बात तू हैं

नहीं मैं अकेला मेरे साथ तू हैं

मेरा नाथ तू हैं..

Audio


सदगुरू सा नहीं और जगत में

सदगुरू सा नहीं और जगत में

परम् दयालू परम् कृपालू

सदगुरू सा नहीं और जगत में


कितने सहज हैं कितने सरल हैं

प्रेम की मूरत प्यारी

सदगुरू सा नहीं और जगत में..


ज्ञान का अमृत सबको पिलाते

भव बंधन से सबको छुड़ाते

करुणा करें अति भारी

सदगुरू सा नहीं और जगत में..


कईं जन्मों से भटक रहा था

मनमानी कर अटक रहा था

गुरू शरण उद्धारी

सदगुरू सा नहीं और जगत में..


गुरू की शरण में दृढ़ता से लग जा

गुरू सेवा कर नींद से जग जा

हैं मोहन गिरधारी

सदगुरू सा नहीं और जगत में..


मोहमाया का फंद न छुटता

गुरूकृपा बिन ये न सुलझता

दाता हैं उपकारी

सदगुरू सा नहीं और जगत में..


गुरू दाता हैं अमोलक धन के

मोह छूटे गुरूकृपा से मन के

सच्चे कृष्ण मुरारी

सदगुरू सा नहीं और जगत में..


गुरू गोविंद हैं दर्शन कर ले

भटक न दर- दर भाई

गुरू की शरण सुखदाई...


गुरू के ज्ञान से मुक्ति हैं मिलती

सुमति सहज में आई

गुरू की शरण सुखदाई...


माँ तुलसी तुम वंदनीय

 विश्वपावनी वृंदावनी माँ तुलसी तुम वंदनीय

विश्वपावनी वृंदावनी माँ कृष्णजीवनी..


भक्तिमयी शक्तिमयी माँ वृंदा

भक्तिमयी शक्तिमयी तुम आरोग्य प्रदायिनी

तुमसे ही मिटती व्याधियाँ 

दुःख-क्लेश कष्ट निवारिणी

विश्वपावनी वृंदावनी तुम कृष्णजीवनी..


तुम्हें देख हर्षित हो नयन माँ वृंदा

तुम्हें छू के पुलकित हो पवन 

तुम हो धरा की रौशनी

तुम से हरि का हो स्मरण

 विश्वपावनी वृंदावनी तुम कृष्णजीवनी..


भगवदप्रिया विष्णुप्रिया माँ वृंदा

भगवदप्रिया विष्णुप्रिया अनुपम हैं माँ तेरी दया

कर्मों के बंधन काँटती 

मुक्ति दिलाए सर्वदा

विश्वपावनी वृंदावनी माँ कृष्णजीवनी..

Audio

आरती उतारूँ मैं तो स्वामी आसाराम की

 आरती उतारूँ मैं तो स्वामी आसाराम की

आशा पूरी करनेवाले स्वामी आसाराम की

आरती उतारूँ मैं तो स्वामी आसाराम की


मनभावन मुखड़ा हैं मधुर मधुर वाणी

सुनके वाणी होता हैं मंत्रमुग्ध प्राणी

जिसने सदा राह दिखाई हैं भक्तिधाम की

आरती उतारूँ मैं तो स्वामी आसाराम की


नैनों से करुणा के झरने हैं झरते

जिसके पास आने से पाप सभी डरते

ज्ञान की बातें बताता जो हैं बड़े काम की

आरती उतारूँ मैं तो स्वामी आसाराम की


जिसकी दया से हैं कष्ट दूर होते

संकटों के पर्बत हैं चूर चूर होते

हर दिशा में फैली हैं महिमा जिसके नाम की

आरती उतारूँ मैं तो स्वामी आसाराम की

आशा पूरी करनेवाले स्वामी आसाराम की

आरती उतारूँ मैं तो स्वामी आसाराम की

Audio


गुरूजी मेरी आरती स्वीकार कीजिए

 गुरूजी मेरी आरती स्वीकार कीजिए

बापूजी मेरी आरती स्वीकार कीजिए

चरण में पड़े हैं उद्धार कीजिए


नैनों के दीपक में संजोए भक्ति भाव की बाती

आँसुओं का तेल भरा उम्मीद की लौ जलाती

ये ज्योत हृदय की उजियार कीजिए

बापूजी मेरी आरती स्वीकार कीजिए


तरस रही अखियाँ व्यथित हुआ मन

लगी हुई हैं दिल को दरश की लगन

अब देके शीघ्र दर्शन कृतार्थ कीजिए

जोगीजी मेरी आरती स्वीकार कीजिए


जग में भटक रहे हैं दर-दर ठोकर तुम बिन खाते

याद हैं आती हमको गुरूवर की प्यारी बातें

मिले गुरू दीदार ये उपकार कीजिए

स्वामीजी मेरी आरती स्वीकार कीजिए


जीवन की ये काली रातें तुम बिन ऐसी बीते

चाँद दरश बिना चातक जैसे रहे रीत के रीते

दे के दरश हमको उबार लीजिए

साँई जी मेरी आरती स्वीकार कीजिए


जैसे भी हैं तेरे ही हैं सारा जग ये जाने

सारे जग को छोड़के बापू तुमको अपना माने

व्यथा मेरी प्रभुजी अब देख लीजिए

प्रभुजी मेरी आरती स्वीकार कीजिए


प्रभु की बाते होती जब हम संग जोगी के होते 

बिन तेरे हे बापू हम सब हर पल हैं कुछ खोते

आके हमको खुशियाँ बेशुमार दीजिये

बापूजी मेरी आरती स्वीकार कीजिए

जोगीजी मेरी आरती स्वीकार कीजिए

साँई जी मेरी आरती स्वीकार कीजिए

बापूजी मेरी आरती स्वीकार कीजिए

Audio

कोई जाए मथुरा काशी

 कोई जाए मथुरा काशी कोई वृंदावन जाए

हमने तो सारे तीरथ गुरू के चरणों में पाए


आकाश से भी ऊँची पाताल से बड़ी

सद्गुरु की शक्ति अपार हैं कोई पार ना पाए

हमने तो सारे तीरथ गुरू के चरणों में पाए

कोई जाए मथुरा काशी


नादान हूँ मैं बालक नाराज ना होना

जाने अनजाने मुझसे जो कोई भूल हो जाए

हमने तो सारे तीरथ गुरू के चरणों में पाए

कोई जाए मथुरा काशी


तैतिस करोड़ देवों के सरताज हैं गुरूवर

जिसने शरणागत ले ली वो पार हो जाए

हमने तो सारे तीरथ गुरू के चरणों में पाए

कोई जाए मथुरा काशी


किस देवता ने आज मेरा दिल चुरा लिया

किस देवता ने आज मेरा दिल चुरा लिय
दुनिया की खबर ना रही, तन को भुला दिया

रहता था पास में सदा लेकिन छिपा हुआ
करके दया दयाल ने पर्दा उठा लिया ।
दुनिया की खबर ना रही, तन को भुला दिया


सूरज न था न चाँद था, बिजली न थी वहाँ
एकदम वो अजब शान का जलवा दिखा दिया
दुनिया की खबर ना रही, तन को भुला दिया



फिर के जो आँख खोल कर ढूँढ़न लगा उसे
गायब था नजर से सोई फिर पास पा लिया ।
दुनिया की खबर ना रही, तन को भुला दिया


करके कसूर माफ मेरे जनम जनम के
"ब्रहमानंद' अपने चरण में मुझको लगा लिया
दुनिया की खबर ना रही, तन को भुला दिया

तेरा मेरा ये रिश्ता पुराना हैं

तेरा मेरा ये रिश्ता पुराना हैं
गुरुद्वार ही एक ठिकाना हैं।।धृ।।

एक साथ तू ही निभाता हैं 
गुरू शिष्य का पावन नाता हैं 
प्यारा हैं तू ही मेरा हैं तू ही
हैं खुदा तू मेरा
तेरा मेरा ये रिश्ता...

बालक हूँ तेरा गुरूवर 
दामन ना छोडूँगा
चाहे कठिनाई आए 
मुख ना मैं मोडूँगा
वीराना था ये जीवन
उजड़ा हुआ था ये मन
अमृत का झरना बनकर 
बनवाए मेरा जीवन 
तुम जो कहोगे वही करेंगे
ऐसा तेरा दीवाना हैं
तेरा मेरा ये रिश्ता...

तुमको ही चाहूँ गुरूजी 
तुमको ही पाऊँ मैं
तेरे ही सुमिरन में
जीवन बिताऊँ मैं
प्यार निराला तेरा 
ज्ञान निराला हैं
पड़ती नजर जिसपे 
वो किस्मत वाला हैं
मेरा अपना कोई नहीं हैं 
एक तेरा ही ठिकाना हैं
तेरा मेरा ये रिश्ता....

आलम ये रौशन तुमसे
तुमसे जहान हैं
तुमसा ना होगा कोई
ये हो तो भगवान हैं
जर्रे जर्रे में भी तेरी ही सत्ता
तेरी मर्जी के बिना हिलता न पत्ता हैं
रहमत बरसे जिनपे इनकी 
घट में अलख जगाता हैं
गुरू शिष्य का पावन नाता हैं
एक साथ तू ही निभाता हैं 

तेरा मेरा ये रिश्ता पुराना हैं
गुरुद्वार ही एक ठिकाना हैं
एक साथ तू ही निभाता हैं 
गुरू शिष्य का पावन नाता हैं 
प्यारा हैं तू ही मेरा हैं तू ही
हैं खुदा तू मेरा
तेरा मेरा ये रिश्ता...

मन में बसा के तेरी मूर्ति

मन में बसा के तेरी मूर्ति
उतारूँ मैं गुरूवर तेरी आरती

कृपा आपकी भव से हैं तारती
उतारूँ मैं गुरूवर तेरी आरती
मन में बसा के ...

ब्रह्म नाद विष्णु शंख भोले का डमरू
बोले सदा सृष्टि में सर्वोच्च हैं गुरू
वेद पुराणों में भी हैं यहीं लिखा
ज्ञानियों के ज्ञानियों ने हैं यहीं कहा
गुरुमुख से बोलती हैं माँ भारती
उतारूँ मैं गुरूवर तेरी आरती
मन में बसा के ...

काम क्रोध मोह माया लोभ सताए
ज्ञान का प्रकाश सबसे मुक्ति दिलाए
सतगुरू कृपा हैं तो काहे का हैं डर
सतगुरू के नाम का अनोखा हैं असर
गुरुकृपा ही पापों को हैं सँहारती
उतारूँ मैं गुरूवर तेरी आरती
मन में बसा के ...

देव दानव यक्ष मनुज सबकी भावना
जानते हैं आप करते पूर्ण कामना
आपकी नजर से कोई भेद ना छुपे
आप अगर चाहे तो कालरथ रूके
आपकी दया दृष्टि दुःख निवारती
उतारूँ मैं गुरूवर तेरी आरती
मन में बसा के ...
Audio

गुरू वो साँवरी सूरत

गुरू वो साँवरी सूरत 
हमें फिर कब दिखाओगे
गुरू वो साँवरी मूरत 
हमें फिर कब दिखाओगे।।धृ।।

बिरह की आग ने हमारा
जलाया हैं बदन सारा
गुरू के प्रेम पानी से
जलन वो कब बुझाओगे
गुरू वो साँवरी सूरत 
हमें फिर कब दिखाओगे...

सुधि खाने व पीने की
रही हमको न सोने की
प्यास दर्शन की हैं मन में
गुरूजी कब दिखाओगे
गुरू वो साँवरी मूरत 
हमें फिर कब दिखाओगे...

फिरे दिन रैन हम रोती
वो वृंदावन की कुँजन में 
मनोहर बाँसुरी की धुन 
हमें फिर कब सुनाओगे
गुरू वो साँवरी सूरत 
हमें फिर कब दिखाओगे...

न हमको योग से मतलब
न मुक्ति की हमें चाह
वो ब्रह्मानंद सदगुरू से
हमें फिर कब मिलाओगे
गुरू वो साँवरी सूरत 
हमें फिर कब दिखाओगे

मुझे तुमने बापू बहुत कुछ दिया हैं

मुझे तुमने बापू बहुत कुछ दिया हैं
मुझे तुमने साँई बहुत कुछ दिया हैं
तेरा शुक्रिया हैं तेरा शुक्रिया।।धृ।।

न मिलती अगर दी हुई दाद तेरी
तो क्या थी जमाने में औकाद मेरी
तुम्हीने तो जीने के काबिल किया हैं
तेरा शुक्रिया हैं...

मुझे हैं सहारा तेरी बंदगी का
हैं जिस पर गुजारा मेरी बंदगी का
मिला मुझको जो कुछ तुझीसे मिला हैं
तेरा शुक्रिया हैं...

किया कुछ न मैंने शरमसार हूँ मैं
तेरी रहमतों का तलबगार हूँ मैं
दिया कुछ नहीं बस लिया ही लिया हैं
तेरा शुक्रिया हैं...

मिला मुझको जो कुछ बदौलत तुम्हारी
मेरा कुछ नही सब हैं दौलत तुम्हारी
उसे क्या कमी जो तेरा हो लिया हैं
तेरा शुक्रिया हैं...

मेरा ही नहीं तू सभी का हैं दाता
तू ही सब हैं देता तू ही हैं दिलाता
तेरी रहमतों ने ही रौशन किया हैं
तेरा शुक्रिया हैं...