आजाओ गुरूदेव मेरे
हमें दर्शन करने आना है
सदगुरू प्यारे दया करो
अब तुमसे दूर न रहना हैं
प्रभु हमारी बिनती सुन लो
तुम बिन कैसे जीते हैं
पल-पल क्षण क्षण बीते सदियाँ
विरह के आँसू पीते हैं
जल्दी बाहर आओ बापू
वचन ये तुम्हें निभाना हैं
आजाओ गुरूदेव मेरे...
ना सोचा था सपने में भी
ऐसे दिन भी आएँगे
दूर हो फिर भी साँस चलेगी
बिन तेरे हम जी लेंगे
छोड़के दुनिया की बातों को
लगन तुम्हीसे लगाना हैं
आजाओ गुरूदेव मेरे...
ब्रह्म भाव से भक्ति करके
सदगुरू सेवा करनी हैं
गुरुआज्ञा पालन हो हमसे
निष्ठा पूरी रखनी हैं
श्रद्धा हमारी बढ़ती जाए
तुझमें खुद को मिटाना हैं
आजाओ गुरूदेव मेरे...
आजाओ गुरूदेव मेरे
हमें दर्शन करने आना है
सदगुरू प्यारे दया करो
हमें प्यार तुम्हारा पाना हैं
आजाओ गुरूदेव मेरे
हमें दर्शन करने आना है
सदगुरू प्यारे दया करो
अब तुमसे दूर न रहना हैं
No comments:
Post a Comment