लेना होता जो अवतार परमेश्वर को बारंबार
होना होता जो साकार निराकार को बारंबार
उनको भी एक माता का आधार होता हैं
ऐसी माँ का हम सब पे उपकार होता हैं
ऐसी प्यारी अम्मा का आभार होता हैं
हे माँ महँगीबा तेरे चरण पखारुँ मैय्या
माता महँगीबा तेरानाम उच्चारूँ मैय्या
धन्य धन्य अम्मा का नाम जिनके घर में आए राम
जय जय साँई आशाराम प्यारे साईं आशाराम
राम बनें जब नारायण तब माँ कौशल्या आती हैं
कृष्ण बनें तब माँ यशोदा ब्रिज में शोभा पाती हैं
हम सबके तारणहारे को माँ महँगीबा भाती हैं
ऐसी माँ के सुमिरण से उद्धार होता हैं
ऐसी माँ का हम सब पे उपकार होता हैं
हे माँ महँगीबा...
जगजननी माता ही होती सबका सृजन करती हैं
अपनी ममता और करुणा से सबका सिंचन करती हैं
जगजीवन के स्वामी का भी माँ ही पालन करती हैं
ऐसी माँ से निराकार साकार होता हैं
जयजय माता महँगीबा तेरे चरण पखारुँ मैय्या
धन्य धन्य अम्मा का नाम..
माँ जिसने अपने ही पुत्र में ईश्वर दर्शन कर पाया
सबका पोषण जो करते हैं उनको दूध पिला पाया
माँ महँगीबा नाम अमर हैं जिसने बापू को पाया
ऐसी माँ का ऋणी का सदा संसार होता हैं
ऐसी प्यारी अम्मा का उपकार होता हैं
ऐसी माँ के सुमिरण से उद्धार होता हैं
ऐसी माँ की यादों से भी प्यार होता हैं
ऐसी माँ से निराकार साकार होता हैं
धन्य धन्य अम्मा का नाम जिनके घर में आए राम
जय जय साँई आशाराम प्यारे साईं आशाराम
No comments:
Post a Comment