आरती श्री तुलसी माता की
विष्णुप्रिया वृंदावनजी की
सुर नर मुनिजन महिमा गाए
नारद शारद शीश नवाए
सब मिलकर जयकार लगाए
तुलसीमाता की आरती गाए
आरती श्री तुलसी माता की...
निशदिन प्रेम से जल जो चढ़ाते
आरोग्य आनंद सहज ही पाते
प्रभु के ह्रदय में वो बस जाते
भक्ति फल का आनंद पाते
आरती श्री तुलसी माता की...
तुलसी सेवन नित्य जो करता
बल बुद्धि और तेज हैं बढ़ता
तुलसी हैं सब रोग मिटाए
घर-घर सुख समृद्धि लाए
आरती श्री तुलसी माता की...
No comments:
Post a Comment