मुझे तुमने बापू बहुत कुछ दिया हैं
मुझे तुमने साँई बहुत कुछ दिया हैं
तेरा शुक्रिया हैं तेरा शुक्रिया।।धृ।।
न मिलती अगर दी हुई दाद तेरी
तो क्या थी जमाने में औकाद मेरी
तुम्हीने तो जीने के काबिल किया हैं
तेरा शुक्रिया हैं...
मुझे हैं सहारा तेरी बंदगी का
हैं जिस पर गुजारा मेरी बंदगी का
मिला मुझको जो कुछ तुझीसे मिला हैं
तेरा शुक्रिया हैं...
किया कुछ न मैंने शरमसार हूँ मैं
तेरी रहमतों का तलबगार हूँ मैं
दिया कुछ नहीं बस लिया ही लिया हैं
तेरा शुक्रिया हैं...
मिला मुझको जो कुछ बदौलत तुम्हारी
मेरा कुछ नही सब हैं दौलत तुम्हारी
उसे क्या कमी जो तेरा हो लिया हैं
तेरा शुक्रिया हैं...
मेरा ही नहीं तू सभी का हैं दाता
तू ही सब हैं देता तू ही हैं दिलाता
तेरी रहमतों ने ही रौशन किया हैं
तेरा शुक्रिया हैं...
No comments:
Post a Comment