मातृ-पितृ पूजन की राह दिखाने वाले
भला हो तेरा नींद से हमें जगाने वाले
कलियुग में सतयुग को मोड़ के लानेवाले
भला हो तेरा नींद से हमें जगानेवाले
संयम शिक्षा का ज्ञान देके चमकाने वाले
रोग-शोक-भय मुक्त समाज बनाने वाले
घर-घर पावन प्रेम की सरिता बहाने वाले
भला हो तेरा सच्ची राह दिखाने वाले
जन-जन के जीवन में प्रभुरस लाने वाले
मातृ-पितृ पूजन की राह दिखाने वाले
भला हो तेरा ,भला हो तेरा
भला हो तेरा सच्ची राह दिखाने वाले
टूटे बिखरे परिवारों को मिलाने वाले
करके अथक प्रयास धरा महकाने वाले
मात-पिता का खोया मान दिलाने वाले
भला हो तेरा सत्य का मार्ग बताने वाले
पूजन से बच्चों का ह्रदय खिलाने वाले
मातृ-पितृ पूजन की राह दिखाने वाले
भला हो तेरा ,भला हो तेरा
भला हो तेरा ज्ञान की गंगा बहाने वाले