पूजन करूंँ मैं माता पिता का
निज संस्कृति अपनाऊ मैं
गुरुवर के संकेत वे चलकर
जीवन सफल बनाऊँ मैं
तिलक लगाऊँ हार पहनाऊँ
मेरी प्यारी मैया को
दीप जलाऊँ पुष्प चढाऊँ
वंदन करता हूँ उनको
भारत पुण्य धरा की महिमा
निज आदर्श बनाऊँ मैं
पूजन करूंँ मैं माता पिता का...
शीश झुकाऊँ फेरे लगाऊँ
आपका आशिष पाऊँ मैं
तन मन अर्पित जीवन मेरा
चरणों मैं ही लगाऊँ मैं
कर्ज है मुझपर मात पिता का
कैसे उसे चुकाऊँ मैं
पूजन करूंँ मैं माता पिता का...
जिस माँ ने हमें नाै मास तक
गर्भ में बहुत संभाला है
जीवन के सुख दुःख सहकर भी
कैसै हमको पाला है
मात पिता गुरु चरणों में ही
मेरे चारों धाम हैं
पूजन करूंँ मैं माता पिता का...
गीले मे खुद सोकर मुझको
सूखे मे ही सुलाया है
भूखे रहकर उसने मुझको
अपना कौर खिलाया है
उस माँ का ऋण कैसै चुकाऊँ
माँ ममता की खान है
पूजन करूंँ मैं माता पिता का...
जीवन में सबकुछ मिल जाएँ
मात पिता ना मिलते है
मात पिता गुरु की सेवा से
किस्मत रेखा बदले है
उनकी आज्ञा में चलना ही
मेरा सच्चा धर्म हैं
पूजन करूंँ मैं माता पिता काAudio...
बापू ने लीलाशाह जी की
सेवा कर यह पद पाया
ब्रह्मज्ञान को हँसते गाते
हम सबको है सिखलाया
लाखों मिलते मात पिता दिल
तब सदगुरु दिल बनता हैं
पूजन करूंँ मैं माता पिता का...
No comments:
Post a Comment