ऐ जीवन प्राण हमारे
बापू हम सबके प्यारे
हम सबके पास अब आओ
हर साधक तुम्हें पुकारें
हम रहते आस लगाए
बापू जल्दी आएँगे
अपने सद्गुरु का दर्शन
अति निकट से हम पाएँगे
पर समय बीतता जाता
हम किसके रहे सहारे
हम सबके पास अब आओ
हर साधक तुम्हें पुकारें
ऐ जीवन प्राण हमारे ...
हम सब बालक हैं तेरे
तुम हम सबके स्वामी हो
हम सबकी वेदना समझो
तुम तो अन्तर्यामी हो
निरुपाय यहाँ हैं सारे
अब आप ही संकट तारे
हम सबके पास अब आओ
हर साधक तुम्हें पुकारें
ऐ जीवन प्राण हमारे ...
हैं निजानंद में रमते
शाश्वत चैतन्य को पाया
निर्लेप आप हैं सबसे
हैं अद्भुत आपकी माया
लीला विस्तार समेटो
हैं परेशान हम सारे
हम सबके पास अब आओ
हर साधक तुम्हें पुकारें
ऐ जीवन प्राण हमारे ...
सूझता मार्ग ना कोई
क्या करें समझ न आता
अब जल्दी दर्शन दे दो
मन सबका तुम्हें बुलाता
आँसुओं की धारा से हम
सद्गुरु के चरण पखारे
हम सबके पास अब आओ
हर साधक तुम्हें पुकारें
ऐ जीवन प्राण हमारे ...
No comments:
Post a Comment