कृपा बनाए रखना
हम तो तुम्हारे बालक सर पे हाथ रखना ।
यादों में तेरी गुरुवर, गुजरे ये जीवन सारा
श्रद्धा बनाये रखना -2-
हर पल रहे तेरा सुमिरन, प्रीति बनाए रखना ।
तुम्ही हो हमको गुरुवर, प्राणों से भी प्यारे
चरणों में अपने रखना -2-
तुम्ही हो प्रीती पालक, अपना बनाए रखना
सबकी श्रद्धा की डोरी तेरे प्रभु है हवाले
नाता बनाए रखना -2-
स्वासों की फेरे माला, भक्ति जगाए रखना
तुम्ही हो जीवन की ज्योति, मुक्ति तुम्ही से है होती
रहमत बनाए रखना -2-
छूटे ना साथ तुम्हारा, बन्धन बनाए रखना
तुमसे न दूर जायें, तुमको ही हर पल ध्यायें
नजरों में अपनी रखना -2-
हम हैं शरण में तुम्हारी, प्रेमी बनाए रखना
द्वार तुम्हारे आकर सच्ची है दौलत पाई
ऊँचा उठाए रखना -2-
कैसे सहे ये विदाई, हमको थामें रखना
-
No comments:
Post a Comment