आज जन्म गुरुदेव का जय बोलो
भक्तों के भगवान की जय बोलो
धरा पे हैं इनका अभिनन्दन
इनको कोटि कोटि वन्दन
ब्रम्हनिष्ठ भगवान की जय बोलो
जन्म जन्म के चक्र हटाते
आवागमन का कष्ट मिटाते
हम सबके तारणहार की जय बोलो
भक्ति की सही रीति सिखाते
प्रभु चरण में प्रीत लगाते
जग के पालन हार की जय बोलो
काम क्रोध लोभ भ्रम छुड़ाते
भक्ति ज्ञान की गंगा बहाते
गुरुवर के सदज्ञान की जय बोलो
साधक को निज रूप लखाते
मन के विषय विकार मिटाते
सृष्टि के सर्जनहार की जय बोलो
सबको शीतल निर्मल करते
पाप ताप संताप हैं हरते
खुशियों के भण्डार की जय बोलो
सदगुण संयम सत्य सिखाते
निज घर में है ईश दिखाते
श्री सदगुरु भगवान की जय बोलो
ब्रम्हा विष्णु महेश यही है
इन सम दूजा कोई नही है
धरती पे अवतार की जय बोलो
भक्त में भक्ति रस भर देते
पतीतों को पावन कर देते
सरल सहज भगवान की जय बोलो
दीन दुखी के कष्ट निवारे
भक्तों को भव पार उतारे
दीन बन्धु भगवान की जय बोलो
द्वार पे इनके जो भी आता
बिन माँगे सब कुछ है पाता
मेरे बापू आसाराम की जय बोलो
मूरत
इनकी अति मन भावन
धरा को
किया आकर पावन
परम
पुण्य करतार की जय बोलो
करुणामय
भगवान की जय बोलो
No comments:
Post a Comment