जरा ठहरो गुरुदेवा,
अभी दिल भरा ही नही -2-
करें दर्शन तुम्हारा हम,
अभी दिल भरा ही नही -2-
ये मतलब की है सब दुनिया हमें भरमायेगी -2-
तेरी रहमत हमको ‘गुरुवर’ खुद ही तिरायेगी -2-
यूँ हमसे दूर ना जाओ, अभी दिल भरा ही नही -2-
तेरी किरपा ही हमको तो,
तुमसे मिलायेगी -2-
तेरी सेवा ही ये जीवन,
सफल बनाएगी -2-
जरा अमृत तो बरसाओ
अभी दिल भरा ही नही -2-
एक झलक तेरी मेरे गुरुवर
बिगड़ी बनाएगी -2-
तेरी किरपा सब प्यासों की
प्यास बुझाएगी -2-
जरा हमपे नजर डालो,
अभी दिल भरा ही नही -2-
तेरी करुणा ही भक्ति की
लगन लगाएगी -2-
तेरी दृष्टि मन मन्दिर में,
ज्योति जगाएगी -2-
तेरी मुस्कान से गुरुवर,
अभी दिल भरा ही नही -2-
तुम जाओगे तो ये आँखें
नीर बहाएगी -2-
मेरे जीवन में गुरुवर,
उदासी छाएगी -2-
रहम की अब नजर डालो,
अभी दिल भरा ही नही-2-
पीडा विरह की हमको प्रभुजी
खूब सताएगी -2-
बिना तेरे हृदय की कलियाँ
ये मुरझाएगी -2-
विनय स्वीकार तुम कर लो
अभी दिल भरा ही नहीं -2-
थोड़ा दीदार और दे दो,
अभी दिल भरा ही नही -2-
अभी कुछ देर और ठहरो,
अभी दिल भरा ही नही-2-
जरा नैनों में बस जाओ,
अभी दिल भरा ही नही-2-
जरा ठहरो गुरुदेवा,
No comments:
Post a Comment