स्नेह प्यार की तुमसे गुरुवर
बाँधी है जीवन डोर
दिल मेरा लगा ही रहता
हर पल तेरी ओर ।।धृ।।
नैनों के दर्पण में गुरुवर
तुमको सदा ही देखूँ
क्या से क्या बनाते हो
हर पल यहीं मैं सोचूँ
मन आँगन में अब तो बाबा
नाचे है खुशियों के मोर
स्नेह प्यार की तुमसे गुरुवर ...
तुमने ही चमकाया गुरुवर
तकदीर का ये सितारा
नाज करूँ मैं भाग्य पे अपनी
पाकर तेरा ही सहारा
तेरी निगाहों में हमने देखी
स्वर्णिम युग की भोर
स्नेह प्यार की तुमसे गुरुवर ...
तेरी एक नजर में हम तो
जन्मों के सुख पाए
तेरी ही महिमा के गुरुवर
गीत सदा हम गाए
पाके अनोखा प्यार तेरा हम
हो गए भावविभोर
स्नेह प्यार की तुमसे गुरुवर ...
Audio
No comments:
Post a Comment